एचटीपीएस प्रबंधन ने लगाया चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर- भारत संपर्क

0

एचटीपीएस प्रबंधन ने लगाया चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर

 

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) पश्चिम प्रबंधन द्वारा नवागांव कला एवं मड़वा-महुआ में चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 64 मरीजों की जांच कर चिकित्सा सलाह एवं दवाइयों का वितरण किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने आसपास के गांवों में जन कल्याण के कार्य कराए जाते हैं। विद्युत गृह के मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अति. मुख्य चिकित्साधिकारी एससी खरे एवं उनकी टीम के सहयोग से ग्राम नवागांव कला एवं मड़वा-महुआ में चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन हुआ। चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार पटेल एवं डॉ. किशन निर्मलकर द्वारा दोनों गांवों में पहुंचकर मरीजों की जांच कर उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी गईं। नवागांव कला में 27 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। जबकि मड़वा-महुआ गांव में 37 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। चिकित्साधिकारियों ने ग्राम मड़वा-महुआ में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही मितानिनों को जागरूक करते हुए बच्चों को प्रति छमाही कृमिनाशक दवाइयां वितरित करने की सलाह दी गईं। इस अवसर पर नवागांव कला के पंचायत सचिव हेमन यादव एवं मड़वा महुआ की आंगनबाड़ी सहायिका बृंदा कंवर उपस्थित रहीं। शिविर में कार्यपालन अभियंता सुधीर टिकरिहा, कल्याण अधिकारी सुरेश कंवर, पैरामेडिकल स्टॉफ हेमकुमार व रामप्रताप ने सहयोग दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क