पुलवामा हमले के बलिदानियों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर…- भारत संपर्क

0
पुलवामा हमले के बलिदानियों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर…- भारत संपर्क




पुलवामा हमले के बलिदानियों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, संग्रहित रक्त का थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए किया जाएगा उपयोग – S Bharat News























टीम जज्बा के संजय मतलानी द्वारा रक्तदान शिविर पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में समर्पित रक्तदान शिविर किया गया। जज़्बा फाउंडेशन कई वर्षों से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाते आ रहे है ज़ उसी कड़ी में उन्होंने मुहिम चलाई जो रक्तदान करेंगे उन्हें उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया जो कि अभी सड़क सुरक्षा माह में जोड़ा गया डीएसपी संजय साहू के मार्गदर्शन में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के आज की शिक्षा और जागरूकता के लिए ट्रैफ़िक थाना प्रभारी उमा शंकर पांडे जी श्रीवास्तव जी जावेद अली एवं समाज सेवी किरण मोइत्रा जी की उपस्थिति रही सबने सड़क सुरक्षा माह और रक्तदान महादान पर अपने विचार साझा किए संजय मतलानी जी द्वारा रक्तदान करने आये हुए युवा साथियों को स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट और हेलमेट देकर उमा शंकर पांडे और डॉ पी सी गुप्ता जी और किरण मोइत्रा द्वारा सम्मानित किया संजय मतलानी जी द्वारा इस अनूठे प्रयास के लिए सभी ने उनको धन्यवाद दिया और आगे भी सबको रक्तदान करने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सबको प्रेरित किया गया

पुष्पा शर्मा मैडम स्कॉट गाइड के ज़रिए कई वॉलेंटियर्स बच्चे जो इस काम में संजय मतलानी जी के साथ इस रक्तदान शिविर में जुड़े हैं उन बच्चो को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर टीम जज्बा के संचालक श्री संजय मतलानी और ट्रैफ़िक थाना प्रभारी श्री उमा शंकर पांडे श्रीमती किरण मोइत्रा डॉक्टर पी सी गुप्ता सर और श्रीवास्तव सर द्वारा सम्मानित किया गया मगरपारा रोड स्थित एकता ब्लड बैंक में ये रक्तदान शिविर चलाया गया यन्हा के सारे स्टाफ़ और ब्लड बैंक के संचालक श्री एस के गिडवानी जी सभी बधाई के पात्र है आज का यह रक्तदान शिविर यातायात सड़क सुरक्षा माह की तरफ़ अपने आप हेलमेट की वजह से जुड़ गया आगे भी रक्तदान से जुड़े कई तथ्य और फ़ायदे श्री संजय मतलानी जी द्वारा बताए गए श्री संजय मतलानी
मनप्रीत कौर खानुजा
अंसाफ ज़ाहिद
अलोक यादव
सन्नी भटेजा इस रक्तदान शिविर में अपनी मुख्य भूमिका निभाये रक्तदान महादान अवश्य करे


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…