हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में भारी दहशत, कुदमुरा एवं…- भारत संपर्क

हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में भारी दहशत, कुदमुरा एवं बालको रेंज में 53 हाथियों की मौजूदगी
कोरबा। जिले के कटघोरा व कोरबा वनमंडल में हाथी समस्या जारी है। जहां कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, वहीं कोरबा के कुदमुरा एवं बालको रेंज में 53 हाथियों की सक्रियता बनी हुई है जो लगातार खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों के फसल को रौंद रहे हैं। पसान रेंज के बीजाडांड एवं सेमरहा में अलग-अलग घूम रहे लोनर हाथी अब एक साथ हो गए हैं और तनेरा सर्किल के सिंदूरगढ़ पहाड़ पहुंच गए गए हैं। लोनर हाथियों ने आज सुबह पहाड़ से नीचे उतरकर हलकुंडा नामक गांव में एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर वहां लगे आम पेड़ों को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों द्वारा खदेड़ दिया गया। जिस पर लोनर हाथी वापस पहाड़ की ओर चले गए और वहां पहुंचकर विश्राम करने लगे हैं। जबकि तीन हाथी पसान व मरवाही रेंज की सीमा पर मंडरा रहे हैं। जिनके कभी भी जिले में प्रवेश किए जाने की संभावना है। इन हाथियों की निगरानी को लेकर वन विभाग सचेत हैं। केंदई रेंज के कापानवापारा व कोरबी सर्किल में 46 हाथी दो समूह में घूम रहे हैं। बड़ी संख्या में हाथियों को क्षेत्र में घूमने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 40 हाथियों के सक्रिय रहने की सूचना वन विभाग ने दी है। जिनमें से 39 हाथी गुरमा तथा एक लोनर कलमीटिकरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जबकि बालको रेंज के फुटका पहाड़ में 13 हाथी अभी भी डेरा डाले हुए हैं।