नवरात्रि में हुई खूब ग्राहकी, अब दीपावाली में धनवर्षा की…- भारत संपर्क
नवरात्रि में हुई खूब ग्राहकी, अब दीपावाली में धनवर्षा की उम्मीद , सराफा, ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को मिलेगी बूम
कोरबा। बोनस से बाजार में बाहार आ गई है। सराफा और कपड़ा के साथ साथ गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आई है। सबसे अधिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई है। चारपहिया वाहनों की मांग में तेजी बरकरार है। कम वजन के जेवर भी खूब बिके हैं। नवरात्र में अलग-अलग कंपनियों की शो रूम से एक हजार से अधिक दुपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई है। चारपहिया गाड़ियों की भी मांग बढ़ी है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर उत्साहित है। नवरात्र में सप्तमी और अष्टमी के दिन ज्यादा दुपहिया गाड़ियां लोगों ने खरीदी है। इसमें सबसे अधिक एसईसीएल कर्मी है। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी भी दुपहिया वाहनों की खरीदी में अधिक रूचि ली है। इस साल वाहनों की मांग इतनी है कि डीलर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किए बिना ही गाड़ियां क्रेता को सौंप रहे हैं। क्रेता को हफ्तेभर में आरसी बुक और बीमा का पेपर लेने के लिए बुला रहे हैं।दिवाली से पहले कार बाजार में तेजी बरकरार है। नवरात्र में भी अलग-अलग कंपनियों के कार खूब बिके। इस बार भी दीपावली तक कार की बम्पर बिक्री की उम्मीद है। कार खरीदने के लिए लोग रोज शोरूम का चक्कर लगा रहे हैं। अपनी-अपनी पसंद के अनुसार कार देख रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी कलर को लेकर हो रही है। वर्तमान में जो गाड़ियां शोरूम में उपलब्ध है उनमें से कई लोगों को गाड़ियों का कलर पसंद नहीं आ रहा है और वे अपने मनपसंद कलर मिलने की आस में शोरूम कंपनियों के डीलर्स से मिल रहे हैं। कई डीलरों ने ग्राहकों ने उनकी पसंद का कार दीपावली तक उपलब्ध कराने का वादा किया है तो कई डीलरों ने यह कहकर मना कर दिया है कि दीपावली तक संबंधित कार के रंग की डिलिवरी कर पाना मुश्किल है। हालांकि डीलर्स अंतिम समय तक ग्राहकों की पसंद की कार मंगाने की कोशिश कर रहे हैं। बाइक को लेकर भी लोगों की चाहत बढ़ी है। लोग पेट्रोल वाली दोपहिया गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाली गाड़ियों की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि कई लोग अभी भी इन गाड़ियों की खरीदी से बच रहे हैं। इसका बड़ा कारण बैट्री खराब होने पर उसे बदलने वाली खर्च है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री बाजार में अभी महंगी है और बाजार में चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध नहीं है।