हमसफर और इतवारी एक्सप्रेस कैंसल, पैसेंजर्स को ऐसे किया जाएगा…- भारत संपर्क

0
हमसफर और इतवारी एक्सप्रेस कैंसल, पैसेंजर्स को ऐसे किया जाएगा…- भारत संपर्क
हमसफर और इतवारी एक्सप्रेस कैंसल, पैसेंजर्स को ऐसे किया जाएगा…- भारत संपर्क

देश के रेलवे सिस्टम में लगातार काम चलता रहता है. जिसकी वजह से कभी-कभी कुछ ट्रेनों और रूट्स को कैंसल भी करना पडता है. इसी कड़ी में रेलवे ने दो जरूरी ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए कैंसल कर दिया है. साउथ ईस्ट की हमसफर एक्सप्रेस और इतवारी एक्सप्रेस को लाइनों के निर्माण और मेंटेनेंस के कामों की वजह से कैंसल किया गया है. इन दोनों ट्रेनों के पैसेंजर्स को मैनेज करने के लिए रेलवे कुछ ट्रेनों में खास इंतजाम किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रेलवे की ओर से पैसेंजर्स के लिए किस तरह की सूचना दी गई है.

हमसफर और इतवारी एक्सप्रेस कैंसल

साउथ ईस्ट रेलवे ने बिलासपुर के घुघुती खंड पर अनूपपुर और न्यू कटनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के कारण संतरागाछी से टाटानगर होते हुए जबलपुर तक चलने वाली 20828 हमसफर एक्सप्रेस 21 फरवरी को नहीं चलेगी. खबरों के मुताबिक डाउन ट्रेन का कैंसिलेशन 22 फरवरी तक भी जारी रहेगा.

गर्डर का काम जारी रहने की वजह से अप और डाउन दोनों लाइनों के साथ-साथ नागपुर डिवीजन में गुदमा और आमगांव स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन भी कैंसल होने की सूचना है. इसके अलावा, रेलवे प्रशासन पाॅवर ब्लॉक भी करने जा रहा है. इन परिस्थितियों की वजह से टाटा से इतवारी जाने वाली 18109 इतवारी एक्सप्रेस 5 मार्च को नहीं चलेगी, जबकि डाउन ट्रेन 7 मार्च को कैंसल रहेगी.

ये भी पढ़ें

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना की घोषणा की है. हालांकि, ये अतिरिक्त कोच टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों में 17 और 19 फरवरी को, 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में 17 और 20 फरवरी को और 12262 हावड़ा-सीएसटीएम पर 19 फरवरी को लगाए जाएंगे.

दलसिंह सराय स्टेशन का उद्घाटन

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अंतर्गत संचालित ट्रेन संख्या 15231 गोंदिया एक्सप्रेस के स्टॉपेज के रूप में दलसिंह सराय स्टेशन को शामिल करने का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया. राय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अमृत भारत स्टेशन योजना के हिस्से के रूप में, दलसिंह सराय स्टेशन पर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के लिए विकास शुरू हो गया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 100 दुकानें और सुविधाएं होंगी.

25,000 से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत 25,000 से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है. 6 अगस्त, 2023 को शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना का लक्ष्य पूरे देश में 1,309 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प और आधुनिकीकरण करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में सिर्फ बाहर का ही नहीं बल्कि घर के खाने में भी बरतनी चाहिए सावधानी |…| अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क