HURL Recruitment 2024: मैनेजर, इंजीनियर समेत 80 पदों पर वैकेंसी, 24 लाख रुपए की…

0
HURL Recruitment 2024: मैनेजर, इंजीनियर समेत 80 पदों पर वैकेंसी, 24 लाख रुपए की…
HURL Recruitment 2024: मैनेजर, इंजीनियर समेत 80 पदों पर वैकेंसी, 24 लाख रुपए की सैलरी

HURL के 80 पदों पर भर्तियां निकली हैं. Image Credit source: Freepik

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) ने मैनेजर, इंजीनियर और अधिकारी सहित 80 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मई है. HURL की नोटिफिकेशन में कहा गया कि इन पदों के लिए परिश्रमी और प्रतिभाशाली पेशेवरों की आवश्यकता है.

हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की की कुल 89 फीसदी हिस्सेदारी है और शेष फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (FCIL) और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HFCL) की हिस्सेदारी है.

इन पदों पर होगी भर्ती

प्रबंधक, इंजीनियर और अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए कुल 80 वैकेंसी हैं, जिनमें से 70 नियमित हैं और 10 तीन साल के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. पक्की भर्ती के पद और उनकी संख्या इस प्रकार है-

मैनेजर/ (L2) कॉन्ट्रेक्ट और मैटिरियल – 3

मैनेजर/ (L2) केमिकल (O&U) 2

मैनेजर/ (L2) केमिकल (अमोनिया) – 2

मैनेजर/ (L2) केमिकल (यूरिया) – 3

मैनेजर/ (L2) केमिकल (प्रोसेस सपोर्ट) – 2

मैनेजर/ (L2) मार्केटिंग – 6

इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (यूरिया) – 8

इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (अमोनिया) – 8

इंजीनियर/ (L-1) रासायनिक (O&U) – 8

इंजीनियर/ (L-1) इंस्ट्रूमेंटेशन – 10

ऑफिसर/(L-1) सिक्योरिट – 2

ऑफिसर/(L1) मार्केटिंग – 5

ऑफिसर/(L1) कॉन्ट्रेक्चुअल और मैटिरियल्स – 4

ऑफिसर/(L1) फाइनेंस – 3

मैनेजर(L2) फाइनेंस – 2

चीफ मैनेजर- (एल3) फाइनेंस – 2

कॉन्ट्रेक्चुअल आधार वाली वैकेंसी और संख्या

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन – 1

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी ह्यूमन रिसोर्स – 1

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी मार्केटिंग – 5

ऑफिसर/ (एल1) एफटीसी लीगल – 3

शैक्षणिक योग्यता और वेतन

पद के हिसाब से उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. कुछ पोस्ट के लिए अतिरिक्त प्रमाणपत्र या विशेष डिग्री की आवश्यकता हो सकती है. इसी तरह पद के हिसाब से वर्क एक्सपीरियंस 2 साल से लेकर 12 साल तक का है. उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा.

चुने हुए उम्मीदवारों को 1 साल की अवधि के लिए प्रोबेशन पीरियड पर नियुक्त किया जाएगा. चीफ मैनेजर की सीटीसी 24 लाख रुपए, मैनेजर की 16 लाख रुपए और ऑफिसर/इंजीनियर की सीटीसी 7 लाख रुपए होगी. कॉन्ट्रेक्चुअल आधार पर चुने गए सहायक मैनेजर का सीटीसी 11 लाख रुपए होगा. जबकि ऑफिसर के मामल में यह 7 लाख रुएए होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 दीव में छत्तीसगढ़ पुरुष मलखंभ टीम…- भारत संपर्क| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल