गजब! क्रिकेट में बना ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, पति पत्नी ने कर दिया कमाल | Alyssa … – भारत संपर्क

मिचेल स्टार्क और एलीसा हीली (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना इस वक्त साउथ अफ्रीका महिला टीम से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच ये इकलौता टेस्ट मैच पर्थ के वाका में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 76 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी बैटिंग करने आई तो एक गजब का नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलीसा हीली इस मैच की पहली पारी में 99 रन पर आउट हो गईं. अपने शतक से चूकने के साथ-साथ हीली के नाम के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी जुड़ गया. हीली 124 गेंद खेलकर 99 रन पर आउट हो गईं.
स्टार्क के साथ जुड़ा हीली का नाम
हीली का पिछला बेस्ट स्कोर 58 था. जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में बनाया था. अब 99 रन उनका बेस्ट स्कोर हो चुका है. दिलचस्प बात यह है कि उनके पति मिशेल स्टार्क का भी टेस्ट क्रिकेट में 99 का ही बेस्ट स्कोर है. मार्च 2013 में, स्टार्क ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में टेस्ट की पहली पारी में भारत के खिलाफ 99 रन बनाए थे. अब इतना गजब का संजोग देखने को मिला है कि स्टार्क के बाद उनकी पत्नी का भी बेस्ट स्कोर 99 रन ही हो गया है.
हीली की पारी से मिला बढ़त
हालांकि, अपनी पारी के दम पर हीली ने यह सुनिश्चित कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में पहले दिन की समाप्ति पर बढ़त बनाए रखे. स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली है जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं. इससे पहले दिन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए प्रोटियाज को 31.2 ओवर में 76 रन पर आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 4.5 ओवर में 3 विकेट पर 12 रन बनाकर मुश्किल में फंस गया. हालांकि, हीली और बेथ मूनी की 155 रनों की साझेदारी ने उन्हें मैच में वापस ला दिया.