दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क

0
दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क

जालौन में हत्या की जांच करने पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सास और दामाद का किस्सा अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक नया किस्सा उत्तर प्रदेश के ही जालौन से आया है. यहां उरई में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके दामाद के बीच अवैध संबंध थे. वारदात के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में इस्तेमाल सिल-बट्टा बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वारदात उरई में राठ रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार की दोपहर का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान इस गांव में रहने वाले 60 वर्षीय रामप्रकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह राजमिस्त्री का काम करता है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी नेहा की शादीश्यामनगर में रहने वलो हेमंत से हुई है. शादी के बाद से हेमंत भी घर जमाई बनकर उसके साथ ही रहता है.

अवैध संबंधों के शक में ले ली जान
सोमवार की सुबह हेमंत और नेहा किसी काम से घर से बाहर गए थे. इसी दौरान रामप्रकाश का उसकी पत्नी से विवाद हो गया. रामप्रकाश ने अपनी पत्नी पर दामाद के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि रामप्रकाश ने सिल-बट्टा उठाया और अपनी पत्नी को कूंच डाला. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद मृत महिला का भतीजा वहां पहुंचा और अपनी बुआ का खून से लथपथ शरीर देखकर शोर मचाया.
इलाज के दौरान हुई मौत
इसके बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, रामप्रकाश ने खुद कोतवाली पहुंच कर सरेंडर कर दिया. एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हाल ही में अलीगढ़ के एक सास और दामाद की कहानी मीडिया में सुर्खियों में थी. यहां एक दामाद अपनी शादी के दस दिन पहले अपनी सास को ही लेकर फरार हो गया. यह घटना सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी. इसके बाद अब उरई में इसी तरह का मामला सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार में समाधान शिविर बना हितग्राहियों के लिए उम्मीद की किरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क| दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क| बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…| चावलों में नहीं लगेंगे घुन, स्टोर करते वक्त कंटेनर में डाल दें इनमें से एक चीज