कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…

0
कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…
कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए, एक पल भी नहीं छोड़ा साथ

एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Meta AI

जब आपका कोई अपना कष्ट में होता है, तो आप उसकी पीड़ा कम करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं, तब भी जब वह आपसे ऐसा करने से मना करे. कुछ ऐसा ही चीन में हुआ, जहां एक व्यक्ति की पत्नी कैंसर से जूझ रही थी, और कोमा में चली गई. महिला ने पति से कह दिया था कि वह उसके इलाज में और पैसे बर्बाद न करे, क्योंकि उसे डर था कि उसके छोटे परिवार के लिए आर्थिक बोझ मुश्किल पैदा कर देगा. डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन शख्स ने हार नहीं मानी, और अपनी पत्नी को बचाने के लिए 2,80,000 डॉलर(2 करोड़ रुपये से अधिक) तक खर्च कर दिए. यहां तक कि नौकरी भी छोड़नी पड़ी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के गुआंग्शी के रहने वाले 30 वर्षीय डेंग यूकाई (Deng Youcai) को 2016 में एक दोस्त की शादी में ये मेइदी (Ye Meidi) से पहली नजर में प्यार हो गया. डेंग जब छोटे थे, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. ऐसे में उन्होंने छोटी उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था और एक बड़े शहर में प्रवासी मजूदर बन गए.

वहीं, ये को ग्लिओमा नामक ब्रेन ट्यूमर होने के कारण यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. ग्लिओमा एक ऐसा ट्यूमर है, जिसके दोबारा होने की आशंका 90 प्रतिशत से अधिक होती है. लेकिन डेंग ये की पर्सनैलिटी से इतने प्रभावित थे कि यह जानते हुए कि वह बीमार हैं उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. ये ने पहले तो प्रपोजल ठुकरा दिया, लेकिन जब डेंग ने जोर देकर कहा कि वह उनकी बीमारी से लड़ाई में उनके साथ हैं, तो ये ने हां कर दिया.

2019 में दोनों ने शादी कर ली. तब डेंग ने ये से कहा था वह हमेशा उनके साथ अच्छे से पेश आएंगे, अपनी बात से कभी पीछे नहीं हटे. 2021 में दोनों हनहान नाम की बेटी के मां-बाप बने. लेकिन एक साल बाद ही ये का ग्लिओमा फिर से उभर आया और कोमा में जाने से पहले उन्होंने डेंग से कहा कि उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जाए, क्योंकि इलाज में काफी पैसे बर्बाद होंगे. ये भी देखें:भारतीय पति का हुआ अपमान तो भड़की विदेशी पत्नी, वीडियो शेयर कर दिया करारा जवाब

लेकिन दो सर्जरी के बाद भी जब ये को होश नहीं आया, तो डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी. इसके बाद उनके सुझाव पर डेंग अपनी पत्नी को घर ले आए. परिवार भी अलविदा कहने आया, तभी उनकी बेटी हानहान ने ये के गाल को चूमा. डेंग ने इस पल को रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

डेंग का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, और कई नेटिजन्स ने उनका हौसला बढ़ाया और पैसे डोनेट किए. इसके बाद डेंग ये को वापस लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां तीन महीने बाद ये चमत्कारिक रूप से होश में आ गईं, और दो महीने बाद फिर से बोलने लगीं.

कथित तौर पर होश में आते ही ये ने डेंग से सबसे पहले धन्यवाद कहा. बता दें कि डेंग ने ये और हानहान की देखभाल करने के लिए नौकरी तक छोड़ दी, और हर दिन कोमा में पड़ी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उसके साथ नाचता-गाता रहा.

ये अब खुद चल सकती हैं, और एक दुकान भी चलाती हैं. कपल के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगभग 20 लाख फॉलोअर्स हैं. वे लाइव-स्ट्रीमिंग से भी कमाई करते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झोलाछाप डॉक्टर्स ने कर दिया ऑपरेशन, 6 साल के मासूम की मौत… पुलिस ने किया … – भारत संपर्क| अरे ये क्या! बिहार में शराब की तस्करी कर रहा घोड़ा, पुलिस पकड़कर ले गई…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को दी 330 करोड़ 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क