पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, दो बेटियों पर जानलेवा हमला,…- भारत संपर्क

0

पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, दो बेटियों पर जानलेवा हमला, खुद की भी की जान लेने की कोशिश, क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में शनिवार सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, दो बच्चियों पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। घटना में पत्नी की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची और इस वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात की बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। एनटीपीसी कॉलोनी से लगे मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में मनोज साहू 36 वर्ष टेलरिंग का काम करता है। हीरा टेलर्स दुकान का संचालन वह करता है। उसने देर रात पत्नी सतरूपा साहू 32 की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी। अपनी दोनों बेटियों काव्या साहू16 साल और परिधि साहू 12 वर्ष पर भी जानलेवा हमला कर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि मनोज साहू शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाता था, लेकिन नुकसान होने से वह परेशान चल रहा था। जिसकी वजह से उक्त घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि टेलरिंग का काम करने वाले मनोज ने अपनी पत्नी को चाकू और पत्थर से मौत के घाट उतारा है। दोनों बेटियों पर भी हमला किया है और खुद को भी नुकसान पहुंचाया है। मामले में विवेचना की जा रही है, वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। फिलहाल व्यक्ति की छोटी बेटी जो 7 वीं कक्षा में है, उसकी हालत गंभीर है। मनोज भी गंभीर है। दोनों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। महिला के शव का एनटीपीसी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क