पत्नी के वर्क फ्रॉम होम से पति ने कमाए करोड़ों रुपए , जानिए कैसे | america wife… – भारत संपर्क

0
पत्नी के वर्क फ्रॉम होम से पति ने कमाए करोड़ों रुपए , जानिए कैसे | america wife… – भारत संपर्क
पत्नी के वर्क फ्रॉम होम से पति ने कमाए करोड़ों रुपए , जानिए कैसे

प्रतीकात्मक तस्वीर

क्या कोई आदमी सिर्फ पत्नी की चोरी छिपे बातें सुनकर पैसे कमा सकता है. वो भी एक दो हजार नहीं बल्कि करोड़ो. सुनने में ये अजीब जरूर है लेकिन ये सच है. अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले टायलर लाउडन ने चोरी छिपे अपनी पत्नी की ऑफिस की बातों को सुनकर करोड़ों रुपए कमाए. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है. तो हम आपको बताते हैं. टायलर लाउडन की पत्नी एक BP Plc कंपनी में ट्रेडिंग एजेंट के तौर पर काम करती थी.

महिला वर्क फ्रॉम होम कर रही थी. यानी ऑफिस का काम घर पर रहकर ही कर रही थी. इस दौरान महिला अपने क्लाइंट से बातचीत करती थी. उसे क्या पता था कि घर में मौजूद उसका पति दूसरे कमरे से चोरी छिपे उसकी बातें सुन रहा है. बातचीत सुनने के बाद उसके पति को जो हिंट मिलता था उससे वो गलत तरीके से ट्रेडिंग करता था. टायलर लाउडन ने ट्रैवल सेंटर ऑफ अमेरिका इंक के शेयर खरीदकर कुछ महीनों तक रखे थे.

ट्रेडिंग से कमाए करोड़ों रुपए

BP Plc कंपनी ने ये घोषणा कि वो ट्रैवल सेंटर ऑफ अमेरिका इंक को 74 प्रतिशत के प्रीमियम पर खरीद रही है. जिससे उसके शेयरों में काफी उछाल आया शेयर काफी बढ़ गया. इसी दौरान महिला के पति टायलर लाउडन अपने शेयर बेचकर करीब 1.76 मिलियन डॉलर डॉलर कमाए. अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के मुताबिक टायलर की पत्नी मर्जर और अधिग्रहण मैनेजर के रूप में काम करती थी उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति किस तरह से उसकी बातें सुनकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है.

ये भी पढ़ें

आरोपी ने कंपनी को लौटाए रुपए

मामला सामने आने के बाद महिला के पति ने अपना जुर्म कबूल किया. पति कि इस हरकत से पत्नी ने नाराज होकर घर छोड़ दिया और तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी वहीं कंपनी ने पति के कारनामे की वजह से पत्नी को भी नौकर से बाहर निकाल दिया. वहीं पति ने अपनी गलती मानते हुए कंपनी के साथ सेटलमेंट कर लिया और जो पैसे उसने ट्रेडिंग से कमाए थे उसे वापस कर दिए साथ ही फाइन भरने के लिए भी तैयार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क| शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क