पति को बनाया बंधक… बीवी से एक घंटे तक की दरिंदगी, हैवान बनाते रहे वीडियो;… – भारत संपर्क

0
पति को बनाया बंधक… बीवी से एक घंटे तक की दरिंदगी, हैवान बनाते रहे वीडियो;… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के रीवा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पांच लोगों ने यहां एक महिला से गैंगरेप किया. पहले महिला के पति के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया. फिर उसकी बीवी को घसीटते हुए दूसरी जगह ले गए. यहां बारी-बारी से सभी ने महिला से गैंगरेप किया.
पुलिस ने इस मामले के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने इस घटना में 5 लोगों के शामिल होने की बात पुलिस को बताई है. जबकि, इस घटना में उनके साथ कुछ सहयोगी भी शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप का वीडियो भी बनाया गया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को युवा दंपत्ति पिकनिक मनाने गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में पहुंचा था. वो मंदिर के थोड़ा आगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे. इस दौरान कुछ दूर पर पार्टी कर रहे युवक नशे की हालत में वहां पहुंच गए. उन्होंने युवक को धमकाया और उससे मारपीट की. फिर उसकी पत्नी को दूसरी जगह ले गए और गैंगरेप किया. आरोपियों ने पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें

एक घंटे तक किया गैंगरेप
पीड़िता ने बताया- एक घंटे तक उसके साथ दरिंदगी होती रही. फिर दंपति को उसी हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए. 22 अक्टूबर को गुढ़ थाने में पहुंचकर पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. पीड़िता बोली- 5 लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया. बाकी 7 से 8 बदमाश और भी वहां मौजूद थे. वो यह तमाशा देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे.
आरोपी का कबूलनामा
एसपी विवेक सिंह के मुताबिक, एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी के लोगों से भी पूछताछ जारी है. इन लोगों की शराब पार्टी का वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| कर्जदारों को लोन जमा करने धमका रहे थे कर्मी, दीपका और बालको…- भारत संपर्क