दहेज के लिए बिलासपुर की बेटी को सताने के मामले में पति, सास,…- भारत संपर्क

बिलासपुर महिला थाना पुलिस ने दहेज लोभी पति और उसके करीबी रिश्तेदारो को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर के बोदरी में रहने वाली किरण डोंगरे का विवाह करीब डेढ़ साल पहले बीजापुर निवासी देवेंद्र कार्तिकेय के साथ हुआ था। बताया जा रहा है की शादी के कुछ महीने बाद ही पति, सास ससुर ,ननद के द्वारा दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। वे कहते कि किरण को दहेज में घटिया सामान दिया गया है। किरण डोंगरे के पिता ने बेटी का ससुराल दूर होने के कारण दहेज का सामान खरीदने के लिए दो लाख रुपए दिए थे लेकिन ससुराल पक्ष 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था । रोज-रोज दहेज के लिए प्रताड़ित होने के बाद किरण ने इसकी शिकायत महिला थाने में की। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो बोदरी निवासी किरण डोंगरे की शिकायत पर उसके पति देवेंद्र कार्तिकेय को गिरफ्तार कर लिया। देवेंद्र बस टिकट एजेंट है, तो वही किरण के ससुर राम प्रसाद कार्तिकेय और उसकी सास धनवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में शासकीय शिक्षक और किरण की डेढ़ सास भी आरोपी बनाई गई है।
error: Content is protected !!