‘जल्द पक्का घर बनवाऊंगा’… रात में सोते समय बोला, सुबह दीवार गिरने से पति-… – भारत संपर्क

0
‘जल्द पक्का घर बनवाऊंगा’… रात में सोते समय बोला, सुबह दीवार गिरने से पति-… – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो.
मध्य प्रदेश के जबपुर में बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि बच्चे दादी के साथ दूसरे कमरे सो रहे थे इसलिए वो सुरक्षित बच गए. दीवार गिरने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पति पत्नी को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
घटना जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार तड़के सुबह तेज बारिश एक परिवार के लिए आफत बन गई. कच्चे मकान की दीवार गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई. पति-पत्नी हादसे के वक्त घर पर ही सो रहे थे. वहीं दीवार गिरने से अशोक दाहिया और पत्नी विमला बाई की मौत हो गई. दोनों दीवार के मलबे ही दब गए थे.
एक ही कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ. मृतक पति-पत्नी के अलावा उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. बुधवार रात को खाना खाने के बाद पति-पत्नी एक कमरे में सो रहे थे और बच्चे दूसरे कमरे में दादी के साथ सो रहे थे.
ये भी पढ़ें

मृतक अशोक ने बुधवार की शाम को ही अपने बडे़ भाई से कहा था कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद वो मकान को पक्का बनवा लेगा. बता दें कि मृतक अशोक तीन भाई है, तीनों एक ही मोहल्ले में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. अशोक के बड़े भाई ने बताया कि अशोक का तीन कमरों के घर है जिसमें दो पक्के और एक कच्चा कमरा है. एक पक्के कमरे में छोटा भाई विपिन सो रहा था. वहीं दूसरे कमरे में अशोक की मां उसके बच्चों के साथ सो रही थी, जबकि कच्चे वाले कमरे में खुद अशोक अपनी पत्नी विमला के साथ सो रहा था.
रास्ते में ही हो गई मौत
मृतक अशोक के बड़े भाई उद्धव ने बताया कि कच्चे वाले कमरे से पड़ोसी रामकुमार का धर जुड़ा है. तेज बारिश के बाद रामकुमार के घर से जुड़ी दीवार गिर गई और छप्पर भी उसी के ऊपर गिर गया. हमें सिर्फ अशोक और उसकी पत्नी की चीखें सनाई दी. हमने जैसे-तैसे लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री से पूज्य संत श्री असंग देव जी ने की सौजन्य भेंट- भारत संपर्क