हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क

यमन की हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजराइल पर सफलतापूर्वक हमला किया है. रविवार को एक यमनी ड्रोन ने इजराइल के एयर डिफेंस को भेद रामोन एयरपोर्ट को निशाना बनाया. जिसके बाद एयर ट्रैफिक को रोकना पड़ा है और कई फ्लाइट पोस्टपोन कर दी गई हैं.
सोशल मीडिया पर जारी फुटेज में विस्फोट और उसके बाद घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में इजराइली मीडिया ने जानकारी दी कि यमन की ओर से दागा गया चौथा ड्रोन, रामोन हवाई अड्डे के एक यात्री टर्मिनल से टकराया, जिससे दो लोग घायल हो गए हैं.
❗️ A Houthi suicide drone from Yemen just hit the Ramon Airport terminal building in Israel.
This is the airport used to evacuate sick Gazans for treatment abroad. pic.twitter.com/TUYZX0Bct4
— Eylon Levy (@EylonALevy) September 7, 2025
3 ड्रोन को किया इंटरसेप्ट
खबरों के मुताबिक यमन की ओर से कुल 4 ड्रोन रविवार को इजराइल की ओर दागे गए थे. जिनमें से 3 को इजराइली एयर डिफेंस से इंटरसेप्ट कर लिया, लेकिन चौथा ड्रोन रामोन एयरपोर्ट के टर्मिनल पर गिरा.
खबरों के मुताबिक ड्रोन हमले से पहले सायरन भी नहीं बजे, जिसके वजह से लोग बंकरों की ओर नहीं भाग सके. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि सायरन फेल होने के कारणों की जांच की जा रही है. रॉयटर्स ने इज़राइली हवाई अड्डा प्राधिकरण के हवाले से बताया कि इस कार्रवाई के मद्देनजर, हवाई अड्डे पर हवाई नेविगेशन रोक दिया गया है.
यमन पर इजराइल ने किया था हमला
पिछले हफ्ते इजराइल ने यमन पर हमला करते हुए उसके प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं की हत्या कर दी थी. जिसके बाद यमन हूती ने इजराइल से बदले की कसम खाई थी. जिसके बाद से हूती इजराइल को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इजराइल पर हमलों के अलावा हूती लाल सागर में भी इजराइल से जुड़े जहाजो को निशाना बना रहे हैं. हूतियों ने लाल सागर में हमले इजराइल के गाजा पर आक्रमण के बाद शुरू किए हैं और उनका कहना है कि गाजा पर इजराइली हमलों तक वह अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.