पाखंडी बाबा ने पूजा पाठ से धन वर्षा होने का भरम जाल फैला कर…- भारत संपर्क

लालच और अंधविश्वास के फेर में माता-पिता अपनी मासूम बच्चियों को वहशी दरिंदों के आगे परोसने से भी गुरेज नहीं करते । लालची माता-पिता की लालच की कीमत मासूम बेटियों भरती है। ऐसा ही एक मामला रतनपुर में सामने आया है, जहां फर्जी बाबाओ के चक्कर में पड़कर दो मासूम बेटियां अपना अस्मत गंवा बैठी।
रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों की मुलाकात उनके ही दो परिचित व्यक्तियों से हुई जिन्होंने बताया कि उनकी पहचान ठाकुर बाबा से है जो कुंवारी लड़कियों के साथ कोई विशेष अनुष्ठान करते हैं जिससे आसमान से पैसे बरसने लगते है । इस असंभव बात को भी लालची और मूर्ख ग्रामीणों ने मान लिया और बिना मेहनत किए धन वर्षा का ख्वाब संजोते हुए अपनी ही बेटियों को दरिंदों के आगे परोस दिया।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रहने वाले धनिया बंजारे और हुलसी रात्रे करीब 2 महीने पहले रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले नाबालिक बच्चियों और उनके अभिभावकों को यह सब्जबाग दिखाया था कि तांत्रिक बाबा द्वारा पूजा पाठ करने के बाद आसमान से रुपयों की बारिश होगी। लेकिन उसके लिए कुंवारी लड़कियों की आवश्यकता थी, जिन्हें कथित तौर पर बिठाकर पूजा किया जाना था। दोनों ठगों ने ग्रामीणों को शिशे में उतार लिया। इसके बाद बच्चियों के पिता अपनी नाबालिक बच्चों को लेकर 11 फरवरी को बिलासपुर बस स्टैंड लेकर पहुंच गए, जहां कथित पूजा करने के नाम पर पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर और उनके साथी कन्हैया से मुलाकात करवाई गई। फिर यह लोग दोनों बच्चियों को लेकर मदनपुर रानी गांव चौक के पास स्थित गणेश साहू के मकान में पहुंच गए, जहां पहले तो सभी ने भोजन किया। फिर फर्जी पंडित कुलेश्वर ठाकुर पूजा पाठ अनुष्ठान के नाम पर एक-एक कर बच्चियों को अपने साथ बंद करने में ले गया, जहां उन्हें डरा धमकाकर उनके साथ अनाचार किया। मासूम बच्चियों को यह धमकी दी गई कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ कहा तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

एक के बाद एक नाबालिग लड़कियो के साथ दुष्कर्म करने के बाद फर्जी पंडित कुलेश्वर ठाकुर ने परिजनों को बताया कि इस दिन के पूजा पाठ से मात्र 4000 और ₹2000 की ही बारिश हो पाई और उसने इतने पैसे दोनों को दे दिए। अपनी बेटियों की असमत की कीमत लेकर अभिभावक लौट आए। उन्हें लगा कि उनकी किस्मत खराब है जो तंत्र-मंत्र सफल नहीं हुआ, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उसकी किस्मत सचमुच कितनी खराब है जो उनके लालच के चलते उनकी बेटियां अपनी इज्जत लूटा बैठी है। शुरू में तो दोनों बच्चियां डरी सहमी रही लेकिन घर पहुंच कर उन्होंने पूरा सच अपने परिजनों को बताया। इसके बाद इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई । पुलिस ने अंधविश्वास का फरेब जाल फैला कर नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर धनिया बंजारे, हुलसी रात्रे , गणेश साहू और लिंगियाडीह बिलासपुर निवासी कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों को भी आगाह किया है कि बिना मेहनत किए धन कमाने की लालच और बेवकूफी में अपनी बेटियों को जरिया ना बनाए।