‘शाहरूख खान से ज्यादा बिजी हूं, एक दिन में 3 प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट करता हूं…’… – भारत संपर्क


फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप हाल ही में मुंबई छोड़कर केरल शिप्ट हो गए हैं. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. सोशल मीडिया यूजर्स ने डायरेक्टर अनुराग को लेकर कहा कि वो फिल्ममेकिंग से दूर जा रहे हैं. इस पर अनुराग ने लोगों को करारा जवाब दिया और कहा कि वो मूंबई से दूर जा रहे हैं, फिल्ममेकिंग से नहीं. चलिए पूरा मामला जानते हैं.
अनुराग कश्यप ने x पर लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैंने सिर्फ शहर बदला है अपना काम नहीं. मूबई जैसे शहर में लोग सिर्फ एक दूसरे की टांग खींचते हैं. उन्होंने खुद को शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त बताते हुए कहा कि मुझे रहना है, पैसे नहीं छापने हैं. मेरे पास 2028 तक कोई तारीख फ्री नहीं है. मैं रोज तीन प्रोजेक्ट्स को ना बोलता हूं. मेरी 5 फिल्में आने वाली हैं. 3 फिल्में तो 2025 में ही आएंगी. 2 अगले साल रिलीज होंगी.
फैंस के लिए सरप्राइज
अनुराग का कहना है कि वो मुंबई से दूर और भी निखर रहे हैं. अभी तक वो सिर्फ फिल्मों का निर्देशन करते थे, लेकिन अब वो एक्टर का रोल भी करेंगे. वो ‘डकैत’ नाम की एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो इंस्पेक्टर स्वामी के किरदार में नजर आएंगे. अनुराग का ये रोल उनके फैंस के लिए बहुत सरप्राइजिंग होगा. इससे पहले ‘महराजा’ फिल्म में फैंस उनकी एक्टिंग से बहुत अट्रैक्ट हुए थे.
ये भी पढ़ें
फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कहां से हुई?
अनुराग कश्यप ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘पांच’ से की थी, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. उसके बाद साल 2004 में उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’ बनाई थी, जिसके लिए उन्हें आज भी जाना जाता है. ये फिल्म 1993 के मुंबई बम धमकों की कहानी से जुड़ी हुई है. अनुराग ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘मसान’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.