कातिल नहीं ‘खलनायक’ हूं… ‘बल्लू’ ने प्रेमिका की गर्दन काटी, हंसते हुए बोल… – भारत संपर्क
वारदात के बाद मौके पर पहुंची बुलंदशहर पुलिस
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने कब्रिस्तान में अपने प्रेमिका को बुलाकर रामपुरी चाकू से उसका गला रेत दिया. वारदात के बाद आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें आरोपी पूरी बेशर्मी के साथ कह रहा है कि चार साल की कमाई उसने अपनी प्रेमिका पर लुटा दी, लेकिन वह धोखा देने लगी थी.
इसलिए उसे बुलाकर गला रेत दिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. यह वारदात मंगलवार देर शाम की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अदनान के रूप में हुई है. वहीं उसकी मृत प्रेमिका का नाम आसमां है. पुलिस के मुताबिक चार साल पहले अदनान अपनी पत्नी के साथ जिस मकान में किराए पर रहता था, उसी मकान में आसमां भी अपने पति के साथ रहती थी.
दोनों शादी शुदा होने के बावजूद एक दूसरे के संपर्क में थे और इनके बीच अवैध संबंध कायम हो गए थे. कुछ दिन तक एक ही मकान में रहने के बाद आसमां के पति को शक हो गया तो उसने दूसरे मुहल्ले में किराए का घर ले लिया.
ये भी पढ़ें
कब्रिस्तान में बुलाकर रेता गला
इसके बाद भी दोनों मौका देखकर मिलते रहते थे. इस दौरान आरोपी आसमां के ऊपर खूब पैसे भी उड़ाता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी अदनान ने बताया कि कुछ समय से आसमां उसे धोखा देने लगी थी. इसलिए मंगलवार को उसने धोखे से उसे मिलने के बहाने कब्रिस्तान में बुलाया और रामपुरी चाकू से उसका गला रेत दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसमां का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
वायरल हुआ वीडियो
इसी बीच आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में और पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार बयान दिया है, जिससे जाहिर होता है कि उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है.वीडियो में तो आरोपी पूरी बेशर्मी के साथ इस कत्ल की कहानी सुना रहा है.
खलनायक फिल्म से ली प्रेरणा
आरोपी वीडियो में बता रहा है कि उसने आसमां की हत्या की प्रेरणा संजय दत्त अभिनीत फिल्म खलनायक से मिली. वह दावा कर रहा है कि चाहे प्रेमिका हो या दोस्त, जो भी उसे धोखा देगा, वह उसकी हत्या कर देगा. इसी के साथ आरोपी कह रहा है कि अगर कोई उसके घरवालों को परेशान करेगा तो वह बम से उड़ा देगा. फिलहाल पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक जरूरी हुआ तो आरोपी को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.
(रिपोर्ट- सुमित शर्मा/बुलंदशहर)