‘मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही…’, अल्का याग्निक को हुआ ये रेयर डिसऑर्डर, सोनू… – भारत संपर्क

0
‘मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही…’, अल्का याग्निक को हुआ ये रेयर डिसऑर्डर, सोनू… – भारत संपर्क
'मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही...', अल्का याग्निक को हुआ ये रेयर डिसऑर्डर, सोनू निगम ने किया रिएक्ट

अल्का याग्निक को हुआ रेयर डिसऑर्डर तो क्या बोले सोनू निगम

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक एक रेयर न्यूरो डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं. सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है जिसके बाद से फैन्स काफी चिंतित हो गए हैं. सिंगर ने बताया कि एक दिन फ्लाइट से बाहर आते वक्त उन्हें अचानक इस बात का आभास हुआ कि वे सुन नहीं पा रही हैं. उन्हें ये समस्या एक वायरल अटैक के बाद हुई है. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है जिसके बाद से फैन्स उनकी रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं. बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी इस खबर से शॉक्ड हैं. कुछ लोग तो सिंगर को ये सलाह भी दे रहे हैं कि उन्हें लाउड म्यूजिक से दूर रहना चाहिए.

सिगंर ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपने सभी चाहनेवालों, दोस्तों और शुभचिंतकों से मैं कहना चाहती हूं कि कुछ हफ्ते पहले मैं जब फ्लाइट से बाहर निकली तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. अब कई दिन बाद मैं ये बात आप लोगों से कहने ही हिम्मत जुटा पाई हूं. जो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं इतने दिन से कहां थी उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि मुझे एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस नाम का डिसऑर्डर हो गया है. ऐसा वायरल अटैक की वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें

अचानक हुई इस घटना से मैं स्तब्ध हूं. जब तक मैं ठीक नहीं हो जाती हूं तब तक मेरे लिए दुआएं करिए. मैं अपने फैन्स और युवा साथियों से ये कहना चाहूंगी कि आप ज्यादा भड़ीकले और लाउड म्यूजिक से दूर रहिए. साथ ही हेडफोन्स से भी दूरी बनाकर रखिए. एक दिन मैं आप सभी से इस बारे में विस्तार से बात करूंगी और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के खतरों के बारे में बताऊंगी. मुझे उम्मीद है कि मैं आप लोगों के प्यार और समर्थन से जल्द ठीक हो जाऊंगी और वापिसी करूंगी. इस मुश्किल वक्त में आप लोगों का साथ मेरे लिए सबकुछ है.

सोनू निगम का आया रिएक्शन

इस पोस्ट पर कई सारे लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स इस बात से चिंतित दिख रहे हैं. सोनू निगम, ईला अरुण और पूनम ढिल्लो जैसे कलाकारों ने इसपर रिएक्ट किया. कई फिल्मों में अल्का के साथ गाना गा चुके सिंगर सोनू निगम ने लिखा- मुझे लग ही रहा था कि कुछ गड़बड़ है. मैं वापस आकर आपसे मिलता हूं. आप जल्द ठीक हो जाएं इसकी कामना करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क