‘घटना से मेरा सीधा संबंध नहीं, परिवार की मदद के लिए हाजिर हूं…’ रिहाई के बाद… – भारत संपर्क

0
‘घटना से मेरा सीधा संबंध नहीं, परिवार की मदद के लिए हाजिर हूं…’ रिहाई के बाद… – भारत संपर्क
'घटना से मेरा सीधा संबंध नहीं, परिवार की मदद के लिए हाजिर हूं...' रिहाई के बाद बोले अल्लू अर्जुन

संध्या थिएटर घटना पर बोले अल्लू अर्जुन Image Credit source: एएनआई

अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर की सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए. रिहाई के बाद उन्होंने संध्या थिएटर में हुई घटना पर बात की है और घटना में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर उन्हें दुख जाहिर किया है. उनका कहना है कि इस घटना से सीधे तौर पर उनका संबंध नहीं है, लेकिन वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे. ये पहली बार नहीं है बल्कि अल्लू अर्जुन ने घटना के तुरंत बाद भी परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था.

मीडिया से बातचीत करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, “मुझे परिवार के लिए बहुद दुख है. मैं व्यक्तिगत तौर पर हर संभव तरीके से उनदी मदद करने के लिए मौजूद हूं. मैं थिएटर के अंदर अपने परिवार के साथ फिल्म देख रहा था और बाहर ये दुर्घटना हुई. इस घटना का मुझसे सीधा संबंध नहीं है. ये विशुद्ध रूप से आकस्मिक और अनजाने में था.”

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, “मैं पिछले 20 सालों से एक ही थिएटर में जा रहा हूं. और मैं एक ही जगह पर 30 से ज्यादा बार गया हूं. इस तरह का हादसा पहले कभी नहीं हुआ.” उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपनी टिप्पणी आरक्षित रखना चाहता हूं. मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं, जिसेस मामले में दिक्कत हो. इससे पहले एक बयान में अल्लू अर्जुन ने जांच में पूरी तरह से सहयोग करनी की बात कही.

पहले भी बढ़ाया मदद का हाथ

ये पहली बार नहीं घटना के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार के प्रति मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उन्होंने 25 लाख रुपये की मदद का वादा किया था. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि वो हर संभव मदद करेंगे.

संध्या थिएटर की घटना

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी. उस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई. लोअर कोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. हालांकि, फिर हाई कोर्ट से उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत 13 तारीख की शाम को ही मिल गई. हालांकि, उन्हें एक रात जेल में ही रहना पड़ा और फिर शनिवार सुबह वो रिहा हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क| देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है छत्तीसगढ़ पुलिस – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस शख्स ने बिना हाथ के किया ऐसा कारनामा, मेहनत देख इमोशनल हुए यूजर्स…देखें VIRAL…