मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क


शाहरुख खान की दीवानगी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है. एक्टर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है और फैंस एक्टर की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. यहां तक कि उनके घर मन्नत में भी हमेशा भारी मात्रा में लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए आते हैं. इसके अलावा अगर शाहरुख खान कहीं बाहर भी दिख जाएं तो लोगों का हुजूम उनकी फोटो क्लिक करने के लिए और उनके ऑटोग्राफ के लिए उनपर टूट पड़ता है. अब एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसका एनकाउंटर शाहरुख खान से हो गया. इसके बाद जो हुआ उसका किस्सा एक्ट्रेस रोते हुए सुनाती नजर आ रही है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान के चाहनेवाले दुनियाभर में हैं. हाल ही में शाहरुख खान को एक लॉकेशन पर स्पॉट किया गया जहां कुछ फैंस के साथ उनका सामना हुआ. इस दौरान सभी काफी एक्साइटेड हो गए. इस दौरान शाहरुख खान की एक डाई हार्ट फैन भी थी जिसने एक्टर को फोटो खिंचाने की गुहार लगाई. शाहरुख इस दौरान उनके पास आए लेकिन उन्होंने लड़की से फोटो ना क्लिक कराने की बात रखी. मगर लड़की शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थी. वो शाहरुख के सामन रोने लगी और उसने किंग खान से गले लगाने की रिक्वेस्ट की. इसके बाद शाहरुख ने उस लड़की को और उसके दोस्तों को गले लगाया. लड़की ने शाहरुख संग मुलाकात का पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर रोते हुए शेयर किया है.
फैंस कर रहे तारीफ
वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘एक फैन गर्ल ने शाहरुख से मुलाकात की. शाहरुख ने लड़की को गले लगाया और पूछा कि वे कहां से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने लड़की को गॉड ब्लेस यू बोला और लड़की खुशी के मारे रोती नजर आई.’ वीडियो पर फैंस शाहरुख खान की बहुत तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- सभी एसआरके फैंस इस बात से रिलेट कर सकते हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- तुम बहुत लकी हो. एक अन्य शख्स ने इसपर लिखा- किंग तो किंग है यार. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल किंग फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म में वे ग्रे शेड का रोल प्ले करते नजर आएंगे.