‘मैंने मां को मार दिया’, सोते समय पत्थर फेंका, फिर चिल्ला चिल्ला कर बताया |… – भारत संपर्क

0
‘मैंने मां को मार दिया’, सोते समय पत्थर फेंका, फिर चिल्ला चिल्ला कर बताया |… – भारत संपर्क

बेटे ने मां की पत्थर से कूचकर की हत्या.
जिस मां ने बेटे को नौ महीने तक अपनी कोख में पाला, उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी बेटे ने सोते समय अपनी मां के ऊपर पत्थर फेंक कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा जोर-जोर से चिल्लाने लगा और कहने लगा कि मैंने मां की हत्या कर दी है. चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और फिर जिसने भी यह मंजर देखा सबके रोंगटे खड़े हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या का यह मामला नरसिंहपुर जिले के स्टेशन गंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक शराबी बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां के ऊपर पत्थर फेंक कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. आसपास के लोगों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पूरे मामले में स्टेशन गंज थाना प्रभारी प्रदीप सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीते सोमवार रात करीब साढ़े 3 बजे की है.
बेटे ने की मां की हत्या
जब आरोपी विजय ने अचानक अपनी मां गुलाब बाई पर पत्थर से हमला कर मौत की नींद सुला दिया. हत्या करने के बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि अपनी मां को मार डाला है. फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी. स्थानीय पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें

वहीं इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया और लोग इस भयावह घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंचनामा कार्यवाही पूरी कर आरोपी की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस जघन्य अपराध की सूचना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है, ताकि आरोपी को शीघ्र पकड़ा जा सके और मामले की गहराई से जांच की जा सके.
पुलिस ने कहा- जल्द आरोपी होगा गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा. यह घटना न सिर्फ क्षेत्रीय समुदाय को चकित कर देने वाली है, बल्कि समाज में अपराध के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता की भी ओर इशारा करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क