मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं… कमलनाथ के सवाल पर क्या बोले जयरा… – भारत संपर्क

0
मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं… कमलनाथ के सवाल पर क्या बोले जयरा… – भारत संपर्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी हो रही है. दूसरी तरफ नेताओं में पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है. अब खबर है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ कांग्रेस के कुनबे से अलग हो सकते हैं. कमलनाथ और नकुलनाथ पिछले कुछ दिनों से छिंदवाड़ा के दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने अपना छिंदवाड़ा दौरा अचानक रद्द कर दिया और दिल्ली पहुंच गए. इस बीच इन अटकलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के भदोही में कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं. जयराम रमेश ने काशी विश्वनाथ की बात इसलिए की है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय बनारस में है. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है कि कमलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं. TV9 भारतवर्ष से फोन पर बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी कमलनाथ से दिल्ली पहुंचने पर फोन पर बात हुई है. मैंने उनसे कहा कि हमारा 50 साल का साथ है,आखिर तक साथ ही रहेंगे.
क्या बोले दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी?
दिग्विजय से बातचीत में कमलनाथ ने कहा है कि अभी उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला नहीं किया है. दिग्विजय के मुताबिक कमलनाथ ने उन्हें फोन पर कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं. मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरें बिल्कुल निराधार हैं. कोई सपने में भी सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि कभी सपने में भी विचार आ सकता है कि अभी दो महीने पहले जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया हो और कांग्रेस का कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी जान लगा रहे हों, क्या उनको छोड़ने की बात कमलनाथ कर सकते हैं… जिस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकार गिरा रहे थे उस समय हमारे जैसे कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए लाठी खा रहे थे, क्या वो हमें छोड़कर जा सकते हैं. वहीं, अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सियासत में कुछ भी हो सकता है. कमलनाथ क्या करेंगे इसका इंतजार है.
नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बायो से हटाया कांग्रेस
दिल्ली आने से पहले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के बायो से कांग्रेस हटा दिया. इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ की तस्वीर की शेयर की और लिखा जय श्रीराम. उसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया.
इससे पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने भी एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सच्चाई का साथ दें. सच्चाई का साथ देंगे तभी आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ काफी दिनों से बीजेपी के संपर्क में थे. फिलहाल स्थिति ये है कि कमलनाथ ना तो कुछ छिपा रहे हैं ना बता रहे हैं. सिर्फ संकेत दे रहे हैं. अब आपके लिए समझना जरूरी है कि आखिर कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की ये खबरें जोर क्यों पकड़ रही हैं. आखिर ऐसी कौनसी बातें हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं.
क्या कांग्रेस छोड़ेंगे कमलनाथ?

पहला संकेत- बेटे नकूलनाथ के साथ दिल्ली में डेरा
दूसरा संकेत- 2 महीने में मोहन यादव से 3 मुलाकात
तीसरा संकेत- कमलनाथ के घर पहुंचे थे मोहन यादव
चौथा संकेत- मोहन यादव-कमलनाथ की 1 घंटे बात

आखिर कमलनाथ नाराज क्यों हैं

प्रदेश अध्यक्ष पद छिना
पार्टी में अनदेखी
राम मंदिर उद्घाटन से पार्टी की दूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क