‘वापस तो लेकर ही जाऊंगा…’, पत्नी को ससुराल नहीं भेज रहे थे मायके वाले, बि… – भारत संपर्क

0
‘वापस तो लेकर ही जाऊंगा…’, पत्नी को ससुराल नहीं भेज रहे थे मायके वाले, बि… – भारत संपर्क

पत्नी के साथ न जाने पर गु्स्से में चढ़ा पति बिजली के खंभे पर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी को मायके से वापस लेने आया युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया, जब स्थानीय लोगों ने खंभे पर चढ़ने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को वापस नहीं भेज रहे हैं. हालांकि, घंटों की मशक्कत के बाद युवक ससुरालियों के आश्वासन देने पर खंभे से नीचे उतरने पर राजी हुआ.
इंदौर थाना क्षेत्र के बिजरौनी के रहने वाले शेर सिंह की शादी करीब एक साल पहले रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव के रहने वाले नेमिलाल की बेटी के साथ हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शेर सिंह काफी शराब पीता था. हालांकि, दोनों की शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद में दोनों के बीच झगड़े होने लगे.
चढ़ गया बिजली के खंभे पर
शेर सिंह की पत्नी उसे हमेशा शराब न पीने के लिए कहती थी लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद शेर सिंह की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई. खबरों के मुताबिक, वह वापस नहीं आ रही थी, जिसके बाद शेर सिंह उसे लेने अपने ससुराल पहुंच गया. लेकिन यहां शेर सिंह के ससुरालियों ने बेटी को दामाद के साथ जाने से मना कर दिया.इस बात से गुस्साया शेर सिंह घर के पास वाले बिजली के खंभे पर चढ़ गया लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान उसे इलाके के कुछ लोगों ने देख लिया था.
ये भी पढ़ें

हुआ राजी नीचे आने पर
स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को खंभे पर चढ़ा देख तुरंत बिजली की सप्लाई फीडर से बंद करा दी थी. यह समय रात का था. जब इलाके के लोगों ने टोर्च की रोशनी से युवक की जानकारी ली तो उसने कहा कि ससुराल वाले उसकी पत्नी को वापस नहीं भेज रहे हैं. इसके बाद वहां घंटों तक लोगों ने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. हालांकि, मौके की गंभीरता को देखते हुए ससुराल वालों ने युवक को पत्नी को साथ ले जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद नीचे उतरने पर राजी हुआ.इस वजह से करीब 1 घंटे तक इलाके में हड़कंप मच गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क