‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क

0
‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क
'मैं फिल्म तभी करूंगा जब...' अक्षय-सलमान की वजह से 'बॉलीवुड के बाजीगर' बने शाहरुख, मेकर्स के सामने रख दी थी ऐसी शर्त

अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में ही सफलता का स्वाद चख लिया था. शाहरुख ने टीवी सीरियल ‘फौजी’ में काम करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया था. हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत हुई थी ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म ‘दीवाना’ से. दीवाना बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

शुरुआती दौर में शाहरुख खान को बड़ी पहचान साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ के जरिए मिली थी. ये फिल्म भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन उनसे पहले अक्षय कुमार और सलमान खान को ये फिल्म ऑफर की गई थी. लेकिन दोनों एक्टर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उनके रिजेक्ट करने के बाद ये शाहरुख की झोली में जा गिरी. हालांकि शाहरुख ने बाजीगर में काम करने के लिए मेकर्स के सामने एक शर्त रख दी थी. उनका कहना था कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कोई बदलाव न होने पर ही वो इसमें काम करेंगे. ये खुलासा हाल ही में राइटर रॉबिन भट्ट ने किया है.

अक्षय-सलमान ने ठुकराई थी बाजीगर

रॉबिन भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के सौतेले भाई हैं. बाजीगर की कहानी उन्होंने आकाश खुराना और जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी थी. कहानी पूरी होने के बाद उन्हें लीड एक्टर की तलाश के लिए संघर्ष करना पड़ा था. पहले फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. फिर सलीम खान के जरिए सलमान खान को साइन करने का प्लान बना, लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ें

Robin Bhatt

शाहरुख ने इस शर्त पर की थी बाजीगर

रॉबिन भट्ट ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में बताया कि अक्षय और सलमान के रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान से कॉन्टैक्ट किया था. एक दिन रॉबिन की शाहरुख से होटल विला में मुलाकात हुई थी. इस दौरान रॉबिन ने शाहरुख को फिल्म की कहानी सुना दी. तब शाहरुख ने सेकंड हाफ सुनने से पहले ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी. लेकिन फिर एक्टर ने प्रोड्यूसर्स के सामने एक शर्त रखी थी. शाहरुख ने कहा था, ”मैं फिल्म तभी करूंगा जब स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. आप इसके किरदार को सही ठहराने या उसे बूढ़ा दिखाने की कोशिश नहीं करेंगे.” रॉबिन भट्ट उनकी ये शर्त मान गए थे और शाहरुख इस फिल्म के जरिए छा गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उसकी तो तेरहवीं करूंगा…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का फ… – भारत संपर्क| शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी…| पाकिस्तान को पलक झपकते ही तबाह कर देगी भारत की ये हाईटेक मिसाइल, किस टेक्नोलॉजी… – भारत संपर्क| IPL 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किया गया ये खास हथियार, बाज की तर… – भारत संपर्क