‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में ही सफलता का स्वाद चख लिया था. शाहरुख ने टीवी सीरियल ‘फौजी’ में काम करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया था. हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत हुई थी ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म ‘दीवाना’ से. दीवाना बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
शुरुआती दौर में शाहरुख खान को बड़ी पहचान साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ के जरिए मिली थी. ये फिल्म भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन उनसे पहले अक्षय कुमार और सलमान खान को ये फिल्म ऑफर की गई थी. लेकिन दोनों एक्टर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उनके रिजेक्ट करने के बाद ये शाहरुख की झोली में जा गिरी. हालांकि शाहरुख ने बाजीगर में काम करने के लिए मेकर्स के सामने एक शर्त रख दी थी. उनका कहना था कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कोई बदलाव न होने पर ही वो इसमें काम करेंगे. ये खुलासा हाल ही में राइटर रॉबिन भट्ट ने किया है.
अक्षय-सलमान ने ठुकराई थी बाजीगर
रॉबिन भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के सौतेले भाई हैं. बाजीगर की कहानी उन्होंने आकाश खुराना और जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी थी. कहानी पूरी होने के बाद उन्हें लीड एक्टर की तलाश के लिए संघर्ष करना पड़ा था. पहले फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. फिर सलीम खान के जरिए सलमान खान को साइन करने का प्लान बना, लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई.
ये भी पढ़ें
शाहरुख ने इस शर्त पर की थी बाजीगर
रॉबिन भट्ट ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में बताया कि अक्षय और सलमान के रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान से कॉन्टैक्ट किया था. एक दिन रॉबिन की शाहरुख से होटल विला में मुलाकात हुई थी. इस दौरान रॉबिन ने शाहरुख को फिल्म की कहानी सुना दी. तब शाहरुख ने सेकंड हाफ सुनने से पहले ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी. लेकिन फिर एक्टर ने प्रोड्यूसर्स के सामने एक शर्त रखी थी. शाहरुख ने कहा था, ”मैं फिल्म तभी करूंगा जब स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. आप इसके किरदार को सही ठहराने या उसे बूढ़ा दिखाने की कोशिश नहीं करेंगे.” रॉबिन भट्ट उनकी ये शर्त मान गए थे और शाहरुख इस फिल्म के जरिए छा गए.