‘जीना छोड़ दूंगी…’ गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी के दिग्गज ओलंपियन पर गंभ… – भारत संपर्क

0
‘जीना छोड़ दूंगी…’ गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी के दिग्गज ओलंपियन पर गंभ… – भारत संपर्क

विकास राणा ने ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को 5 पेज की चिट्ठी लिखी है.Image Credit source: Instagram
विश्व स्तर के अलग-अलग खेलों में पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में उन्हें सफलता भी मिल रही है. इसके बावजूद अभी भी कई खिलाड़ियों को संघर्ष करना पड़ता है, जिसकी वजह आर्थिक तंगी होती है और उससे भी बड़ी समस्या बनते हैं खेल संघ, जिनमें बैठे अधिकारी ऐसे मौकों पर मदद करने के बजाए परेशान करते हैं. ताजा मामला भारत की स्की एथलीट विकास राणा है, जिन्होंने भारतीय स्कीइंग संघ पर परेशान करने और मदद न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप संघ को चला रही एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष शिवा केशवन पर लगाए हैं, जो भारत के मशहूर विंटर ओलंपियन रह चुके हैं. उन्होंने ये आरोप भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखी एक चिट्ठी में लगाए हैं.
जर्मनी जाने से रोका, फिर गोल्ड जीतकर दिखाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली विकास राणा का आरोप है कि केशवन की अध्यक्षता वाली कमेटी उन्हें विदेशों में होने वाले टूर्नामेंटों में खेलने से रोक रही है. विकास ने पीटी उषा को 5 पेज का लेटर भेजा है, जिसमें ये आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कमेटी पर ट्रेनिंग में खलल डालने और लगातार टूर्नामेंटों में खेलने में रोड़ा अटकाने का आरोप भी लगाया है. विकास ने जनवरी 2024 में जर्मनी में हुई क्रॉस कंट्री स्कीइंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और देश का नाम रोशन किया था. हरियाणा के सुखैन खुर्द गांव की रहने वाली विकास ने बताया कि जर्मनी में खेले गए टूर्नामेंट में भी एडहॉक कमेटी उन्हें खेलने से रोक रही थी लेकिन हरियाणा स्कीइंग संघ की मदद से वो इसमें हिस्सा लेने और गोल्ड जीतने में सफल रहीं.
खेलना छोडूंगी या जीना
हर खिलाड़ी की तरह विकास को भी ट्रेनिंग के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है लेकिन पिछले एक साल से ये कमेटी उन्हें इसमें भी सहायता नहीं कर रही है. इतना ही नहीं, विकास का ये भी आरोप है कि हरियाणा सरकार में नौकरी के लिए उनके प्रयासों को भी ये कमेटी नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी इस साल एक इवेंट में उन्हें जाना था लेकिन कमेटी ने उनका नाम नही भेजा और फिर केशवन ने उन्हें भेजने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं, विकास ने अपनी चिट्ठी में ये भी चेतावनी दी है कि जैस हालातों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है, ऐसे में वो या तो खेल को छोड़ देंगी या फिर जीना ही छोड़ देंगी.
दूसरी खिलाड़ी की मदद करने का आरोप
उन्होंने बताया कि इस साल जुलाई से ही वो नौकरी पाने की कोशिश कर रही थीं, ताकि अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी कर सकें लेकिन इसके लिए जरूरी दस्तावेज हासिल करने में एडहॉक कमेटी रुकावटें पैदा कर रही है. विकास के आरोप यहीं नहीं थमे, बल्कि उन्होंने तो ये भी कहा है कि एडहॉक कमेटी एक दूसरी एथलीट भावना को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें परेशान कर रही है. विकास राणा विंटर एशियन गेम्स में भी भारत की ओर से हिस्सा ले चुकी हैं. इतना ही नहीं, स्कीइंग के अलावा वो पर्वतारोहण में भी सक्रिय हैं और पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉयफ्रेंड के चक्कर में बेटी का कांड, मां को दे रही थी नींद की गोलियां, खाना… – भारत संपर्क| बिहार: बाल नोंचे-लात-घूंसे बरसाए… बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क पर छात्राओं…| UPI नहीं, कैश… इंदौर के व्यापारियों का ऐलान, दुकानों के बाहर क्यों लगाए ऐ… – भारत संपर्क| रेड्डी ही नहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में 16 साल बाद… – भारत संपर्क| वेलवेट सूट से मिलेगा स्टाइल और ठंड से मिलेगी राहत, कैरी करें ये परफेक्ट लुक