‘मैं मारूंगा या मरूंगा’… SP ने किया सस्पेंड तो हेड कांस्टेबल ने दे दी धमक… – भारत संपर्क

0
‘मैं मारूंगा या मरूंगा’… SP ने किया सस्पेंड तो हेड कांस्टेबल ने दे दी धमक… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता अपनी बेटी को फोन किया और कहा कि ये मेरी लास्ट मुलाकात है. बेटा जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना, मेरा नाम रोशन करना. ऐसा कहते हुए के वीडियो वायरल हो रहा है. वायल वीडिय में हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा का बताया जा रहा है. जिसे एसपी आदित्य मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया था. कांस्टेबल ने एसपी और टीआई को धमकी भरे मैसेज किए थे जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई थी. उसके बाद अब एक बार फिर हेड कांस्टेबल का नया वीडियो सामने आया है.
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा के बारे में टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने गैर हाजिर रहने की रिपोर्ट भेजी थी. इसकी जानकारी हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा को हो हई तो उन्होंने पहले एसपी आदित्य मिश्रा को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज किया, जिसमें नाम लिखे बिना टीआई वीरेंद्र धाकड़ को सीधे हत्या की धमकी दी गई. इसके साथ ही देवेंद्र मीणा ने वीरेंद्र सिंह धाकड़ को भी व्हाट्सएप मैसेज कर स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा. देवेंद्र मीणा ने एसपी को जान से मारने की धमकी दी.
हेड कांस्टेबल ने टीआई को दी धमकी
वहीं टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने यह पूरा मामला, एसपी आदित्य मिश्रा को बताया. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीनों पहले ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात एएसआई दीपांकर की हत्या कार से कुचल कर पचोर थाने में महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. ब्यावरा सिटी थाने के हेड कांस्टेबल ने टीआई को धमकी दी है. इस धमकी भरे मैसेज को एसपी आदित्य मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र मीणा को सस्पेंड कर दिया.
एसपी को लिखा धमकी भरा मैसेज
10 दिसंबर 2024 को हेड कांस्टेबल मीणा ने एसपी और टीआई को भेजे मैसेज में लिखा. मेरी बिना गलती के अब्सेंट डाली, मुझे बहुत दुख हो रहा. शायद अब ये ऊपर जाएगा. आपका एक-दो स्टार वाला एसआई दीपांकर गौतम ऊपर गया. अब वीरेंद्र धाकड़ जाएगा. अपने मैसेज में देवेंद्र मीणा न केवल टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि यह भी संकेत दिया कि उनकी स्थिति एसआई दीपांकर गौतम ती तरह होगी.
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह मीणा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में सहन नहींकियाजाएगा.
(रिपोर्ट- ओम प्रकाश व्यास/राजगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क