‘काश मैं हीरोइन होता…’ भरी महफिल में शाहरुख खान ने क्यों कही थी ये बात? वजह से… – भारत संपर्क

0
‘काश मैं हीरोइन होता…’ भरी महफिल में शाहरुख खान ने क्यों कही थी ये बात? वजह से… – भारत संपर्क
'काश मैं हीरोइन होता...' भरी महफिल में शाहरुख खान ने क्यों कही थी ये बात? वजह से है लता मंगेशकर का कनेक्शन

लता मंगेशकर को लेकर क्या बोले थे शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पहचान आज पूरी दुनिया में है. शाहरुख भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं और दुनिया के मोस्ट रिचेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं. शाहरुख ने बिल्कुल जीरो से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज अपनी महनत से उन्होंने ये मकाम हासिल किया है. एक इवेंट में शाहरुख को लता मंगेशकर के बारे में बोलना था तो उन्होंने खुद को बहुत छोटा इंसान कहा था.

1997-98 में फिल्मफेयर अवॉर्ड शो हुआ था जिसमें शाहरुख खान को अवॉर्ड दिया गया था. उस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर के सम्मान में कुछ बातें कही थीं जो हर फैन के दिल को छू गईं थीं.

ये भी पढ़ें

लता मंगेशकर के लिए क्या बोले थे शाहरुख?

जब शाहरुख खान स्टेज पर आए तो सभी ने शाहरुख का तालियों से स्वागत किया. इसके बाद शाहरुख हाथ जोड़ते हुए बोले, ‘शुक्रिया… 5 साल पहले मुंबई में मैं बहुत सारे सपने और बहुत सारी तमन्नाएं लेकर आया था. ऊपरवाले के आशीर्वाद से और आप लोगों के प्यार की वजह से सारी तमन्नाएं पूरी हो गईं, बस एक तमन्ना रह गई कि काश मैं हीरोइन होता और लता जी मेरे लिए गातीं. मैं पर्दे पर उस गाने को परफॉर्म करता और शायद ये लगता है ये तमन्ना कभी पूरी होगी भी की नहीं. जब भी मैं लता जी से मिला किसी भी फंक्शन पर तो कभी भी उनके पास जाकर उन्हें नमस्कार नहीं कर सका, क्योंकि इतनी महान हस्ती को देखकर हमेशा खुद को बहुत छोटा पाया. थैंक्यू…’ शाहरुख ने ये सारी बातें लता मंगेशकर के सामने ही कहीं थीं और ये सब सुनकर लता जी मुस्कुराने लगीं थीं.

लता ने भी शाहरुख के लिए कही थी ये बातें

एक लाइव शो में लता मंगेशकर ने शाहरुख खान के लिए कहा था, ‘शाहरुख साहब नमस्कार. आप नमस्कार नहीं करते पर मैं नमस्कार कर रही हूं. मुझे हमेशा इस बात की शिकायत रही कि आप बात नहीं करते हैं. मैंने एक बार आपको कहा भी था कि आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है तो आप थैंक्यू कहकर भाग गए थे. आज मालूम हुआ कि आप थोड़ा शर्माते हैं, पर कोई बात नहीं, आपने यहां आकर मेरी जो इज्जत बढ़ाई है उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.’

शाहरुख की फिल्मों में गा चुकी हैं लता मंगेशकर

शाहरुख खान की कई फिल्मों में लता मंगेशकर ने आवाज दी है. फिल्म ‘दीवाना’ (1992) से लेकर फिल्म ‘वीर-जारा’ (2004) तक लता मंगेशकर ने शाहरुख की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्बतें’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए गानें गाए हैं और सभी गानें आज भी सुपर-डूपर हिट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क