मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क

0
मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क

एबी डिविलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. (Photo-Robert Prezioso-ICC/ICC via Getty Images)
साल 2025 में साउथ अफ्रीका को दोहरी खुशी मिली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब जीतने के बाद अब टीम ने वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. WCL के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हरा दिया. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर जीता था. WCL का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने धोनी से ज्यादा मेहनत करने की बात कही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स टीम इंडिया के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के बारें में कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस समय 41 साल का हूं. इस पर उनसे कहा गया कि महेंद्र सिंह धोनी 44 साल हो गए हैं. इस पर डिविलियर्स ने कहा, “मेरी उनसे तुलना मत कीजिए, मैं उनसे ज्यादा मेहनत करता हूं”. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं.

“Dont compare me with him i work a lot more harder” 😭pic.twitter.com/CyKsvHqPwU
— Advit’ (@Advitxvirat) August 3, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मैच के दौरान एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सपोर्ट करने के लिए भारत आए थे. वो लंबे समय तक IPL में RCB की ओर से खेले हैं और उनकी विराट कोहली से काफी अच्छी दोस्ती है. RCB के खिताब जीतने के बाद डिविलियर्स काफी खुश नजर आ रहे थे. इंटरव्यू के दौरान ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने IPL की ऑलटाइम इलेवन भी चुनी.
डिविलियर्स ने धोनी को बनाया इस टीम का कप्तान
WCL 2025 का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने IPL की ऑलटाइम इलेवन चुनी है. इसमें विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है. इस टीम में डिविलियर्स ने सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है.
धोनी के अलावा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, स्पिनर यजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी गई. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी और डिविलियर्स ने खुद को टीम में शामिल किया है. इस दौरान एबी ने कहा कि उन्होंने अब तक की सबसे खतरनाक टीम चुनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क| फिल्म “महावतार नरसिंह” का सम्मोहनथियेटर बने मंदिर — भारत संपर्क| Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क| कानपुर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में घुसा पानी, अरहर-मक्का की फसलों … – भारत संपर्क| भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…