मध्यपू्र्व में तनाव के बीच IAEA चीफ पहुंचे ईरान, परमाणु कार्यक्रम पर होगी चर्चा |… – भारत संपर्क

0
मध्यपू्र्व में तनाव के बीच IAEA चीफ पहुंचे ईरान, परमाणु कार्यक्रम पर होगी चर्चा |… – भारत संपर्क
मध्यपू्र्व में तनाव के बीच IAEA चीफ पहुंचे ईरान, परमाणु कार्यक्रम पर होगी चर्चा

ईरान पहुंचे IAEA चीफ

मध्यपूर्व में बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र की एटॉमिक वॉच-डॉग चीफ राफेल ग्रॉसी सोमवार को ईरान पहुंचे हैं. इस यात्रा में राफेल ग्रॉसी के एक सम्मेलन में बोलने और तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए ईरानी अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है. हाल ही में IAEA न्यूक्लियर प्रोग्राम में पारदर्शिता और सहयोग की कमी को लेकर ईरान की अलोचना करता आया है.

खबरों के मुताबिक न्यूक्लियर कांफ्रेंस और प्रोग्राम पर बातचीत के लिए ग्रॉसी IAEA के डेलीगेशन के साथ ईरान पहुंचे हैं. यहां वे ईरान के टॉप न्यूक्लियर अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. सोमवार को ईरान पहुंचने के बाद ग्रॉसी ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की. इसके अलावा ग्रॉसी ईरान के एटॉमिक एनर्जी ऑरगेनाइजेशन के चीफ मोहम्मद इस्लामी से भी मुलाकात करेंगे.

विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाने के संकेत

ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के बाद ग्रॉसी ने एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ मीटिंग में विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाने पर चर्चा हुई है.” ग्रॉसी सोमवार को शुरू हुए परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर ईरान के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण दे सकते हैं.

न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए चीफ इस्लामी ने भी IAEA के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है. इस्लामी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान की नीतियों को आगे रखते हुए हमें उम्मीद है कि एजेंसी राजनीतिक दबावों से मुक्त एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संस्था के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी.

इजराइल ने जहा हमला किया वहीं कांफ्रेंस

ईरान के न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी को लेकर हो रहा ये प्रोग्राम इस्फ़हान प्रांत में हो रहा है. इस्फ़हान शहर ईरान की न्यूक्लियर कैपिटल कहलाता है. यहीं इजराइल ने दावा किया था कि ईरान के अटैक का जवाबी हमला उसने इस्फ़हान पर किया है. IAEA और ईरानी अधिकारियों ने इस्फ़हान पर कथित हमले के बाद परमाणु सुविधाओं को कोई नुकसान न होने की सूचना दी है.

इस्लामी ने कहा उन्हें यकीन है कि इन बैठकों से एजेंसी के साथ अस्पष्टताओं को दूर करने में मदद मिलेगी और हम एजेंसी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में कामयाब होंगे.

क्या है IAEA?

IAEA (International Atomic Energy Agency) दुनिया भर के देशों में चल रहे न्यूक्लियर प्रोग्रामों पर नजर रखती है. इस एजेंसी का काम न्यूक्लियर पावर का शांतिपूर्वक देशों के इस्तेमाल करने और इसके गलत इस्तेमाल से रोकना है. ईरान पिछले कुछ सालों से IAEA से दूरी बनाए हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क