UPSC 2024: टॉप-50 में 44 बने IAS, सिर्फ 1 बना IPS, देखें इस साल vs पिछले साल का…


UPSC 2024 में टॉप-50 में 6 ने छोड़ा IAS पदImage Credit source: PTI
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 पास करने वाले कैंडिडेट्स को हाल ही में सेवाएं आवंटित की गई हैं. कुल 1009 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की थी, जिसमें से 875 उम्मीदवारों को सेवाएं आवंटित हुई हैं, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत कई सेवाएं शामिल हैं. इस बार यूपीएससी क्रैक करने वाले टॉप-50 कैंडिडेट्स में से सिर्फ 6 कैंडिडेट्स ने ही आईएएस को छोड़कर दूसरी सेवाएं चुनी हैं. इसमें पांच कैंडिडेट्स ने आईएफएस चुना है तो सिर्फ एक कैंडिडेट ने आईपीएस चुना है. आइए जानते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल कितने कैंडिडेट्स आईएएस या आईपीएस बने हैं और टॉप-50 में पिछली बार कितने कैंडिडेट्स आईएएस बने थे?
यूपीएससी 2024 में सफल होने वाले टॉप-50 कैंडिडेट्स में 44 ने आईएएस का चुनाव किया है और उसमें भी शुरुआत के 22 कैंडिडेट्स यानी पहली रैंक से लेकर 22वीं रैंक तक वाले अभ्यर्थी आईएएस बने हैं. टॉप-50 में सिर्फ 23वें रैंक वाले बी. शिवचंद्रन इकलौते ऐसे कैंडिडेट हैं, जिन्होंने आईपीएस चुना है, जबकि 25वें रैंक वाले जेईई जीएनएस, 28वीं रैंक वाले ऋषभ चौधरी, 31वीं रैंक वाली श्रेया त्यागी, 35वीं रैंक वाले श्रेयस गर्ग और 40वीं रैंक वाले इरम चौधरी आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी बने हैं.
UPSC 2023 में टॉप-50 में 2 ने छोड़ा था IAS पद
यूपीएससी 2023 की अगर बात करें तो टॉप-50 में सिर्फ दो ही कैंडिडेट ऐसे थे, जिन्होंने आईएएस पद छोड़ा था. इसमें 18वीं रैंक लाने वाली वरदा खान और 31वीं रैंक वाले विष्णु शशिकुमार शामिल हैं. इन दोनों अभ्यर्थियों ने आईएफएस का चुनाव किया था. इनके अलावा बाकी के 48 कैंडिडेट्स आईएएस बने थे.
यूपीएससी 2024 vs यूपीएससी 2023
अगर टॉप-100 की बात करें तो इस बार सामान्य कैटेगरी के 80वीं रैंक तक के कैंडिडेट्स ने आईएएस पद हासिल किए हैं, जबकि पिछली बार जनरल कैटेगरी में 78वीं रैंक तक के उम्मीदवार आईएएस बने थे.
वहीं, इस बार ओबीसी कैटेगरी में 447वीं रैंक वाले गोसाईं पीआर, एससी कैटेगरी में 468वीं रैंक वाले सुयश कुमार, एसटी कैटेगरी में 456वीं रैंक वाले दिव्यांश मीना और दिव्यांग कैटेगरी में 990वीं रैंक वाले यश कुमार ने आईएएस पद हासिल किया है.
पिछली बार ओबीसी कैटेगरी में 435वीं रैंक वाली अनुष्का कर्नवाल, एससी कैटेगरी में 554वीं रैंक वाले कोयाडा प्रणय कुमार, एसटी कैटेगरी में 625वीं रैंक वाले रवि मीना और दिव्यांग कैटेगरी में 1016वीं रैंक वाले महेश कुमार ने आईएएस पद हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी में 990वीं रैंक लाने वाले बने IAS, 147 कैंडिडेट्स को मिला IPS, देखें पूरी लिस्ट