ICAI CA Final Result 2024: सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें…


CA नवंबर का फाइनल रिजल्ट जारीImage Credit source: Getty Images
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी सीए नवंबर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 11,500 उम्मीदवार पास हुए हैं. आईसीएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है.आईसीएआई ने पहले ही वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दे दी थी कि रिजल्ट की घोषणा 26 दिसंबर 2024 की रात 11 बजे हो सकती है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
सीए फाइनल का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा 3 नवंबर, 5 नवंबर और 7 नवंबर को आयोजित की थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 9 नवंबर, 11 नवंबर और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी.
ICAI CA Final Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
ICAI CA Final Result 2024 Check Direct Link
ये भी पढ़ें
पिछले सेशन में शिवम ने किया था टॉप
पिछले सेशन में आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया था. उन्होंने परीक्षा में कुल 83.33 फीसदी अंक हासिल किए थे. वहीं, 80 फीसदी अंकों के साथ दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा दूसरे स्थान पर रही थीं, जबकि मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल और गिलमन सलीम अंसारी ने 79.5 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था.
सीए मई परीक्षा में कितने कैंडिडेट पास
इसी साल मई में हुई सीए फाइनल परीक्षा में कुल 74 से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिनमें से 20 हजार से अधिक कैंडिडेट पास हुए थे, जबकि दूसरे ग्रुप की परीक्षा में 58 हजार से अधिक कैंडिडेट शामिल थे, जिसमें से 21 हजार से अधिक कैंडिडेट सफल हुए थे. वहीं, जिन कैंडिडेट्स ने दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी थी, उनकी संख्या 35 हजार से अधिक थी और उनमें से महज 7 हजार के करीब कैंडिडेट ही पास हुए थे.