ICAI CA Inter Foundation Result 2024: सीए इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट आज होगा घोषित,…
नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. Image Credit source: getty images
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आज, 30 अक्टूबर की सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हाल ही में आईसीएआई ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा था कि सितंबर 2024 में आयोजित की गई सीए इंटर और फाउंडेशन का रिजल्ट 30 अक्टूबर को घोषित किया जा सकता है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर जारी होंगे.
वहीं ICAI ने जनवरी 2025 की परीक्षाओं की डेट भी घोषित कर दी है. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं इंटरमीडिएट कोर्स के लिए ग्रुप I की परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को होगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
ICAI CA Inter Foundation Result 2024 How to Check: सीए रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक
- ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
- यहां सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2024/ सीए इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
ICAI CA Result 2024: कितने नंबरों की हुई थी परीक्षा?
ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा में चार प्रश्न पत्र शामिल थे. पेपर 1 में लेखांकन के सिद्धांत और प्रैक्टिस शामिल था, जबकि पेपर 2 में व्यावसायिक कानून और व्यावसायिक पत्राचार और रिपोर्टिंग शामिल था. वहीं पेपर 3 में व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे गए थे. पेपर 4 में व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यवसाय और वाणिज्यिक ज्ञान विषय शामिल था. सीए फाउंडेशन का पेपर 3 और 4 वस्तुनिष्ठ प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक पेपर 100 अंकों का था.
ICAI CA Inter Foundation Result 2024: पिछली बार कितने हुए थे सफल?
पिछली बार 49,580 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 7,766 (15.66%) पास हुए थे. वहीं 42,320 महिला अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 5,983 (14.14%) पास हुईं थी. एग्जाम में शामिल कुल 91,900 अभ्यर्थियों में से 14.96 प्रतिशत (13,749) सफल हुए थे.
ये भी पढ़े – यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब होगा जारी, जानें डेट