ICC ने रोहित शर्मा को ही किया बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम में इस स्ट… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद रोहित शर्मा को ICC ने नहीं दी जगह.Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 12 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार फिर खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में कप्तान रोहित ने ही बेस्ट पारी खेली और टीम की जीत के स्टार साबित हुए. जहां पूरा देश रोहित और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है, वहीं आईसीसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. टूर्नामेंट खत्म होने के एक दिन बाद ही आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बनाई गई लेकिन इसमें चैंपियन कप्तान रोहित को जगह ही नहीं मिली है.
रोहित को क्यों नहीं मिली जगह?
दुबई में रविवार 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 252 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर एक दिन बाद ही आईसीसी ने जब टूर्नामेंट की टीम चुनी तो उसमें रोहित को कप्तान बनाना तो दूर, 12 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी.
The much-awaited #ChampionsTrophy Team of the Tournament is here 🤩
A look at the stars who made it ➡️ pic.twitter.com/1enWUXpJml
— ICC (@ICC) March 10, 2025
असल में रोहित को इस वजह से जगह नहीं मिली क्योंकि फाइनल से पहले भारतीय कप्तान का बल्ला इस टूर्नामेंट में कुछ खास रन नहीं उगल पाया. पूरे टूर्नामेंट में रोहित ने 5 पारियों में 180 रन ही बनाए. ऐसे में बतौर ओपनर उनकी जगह टीम में बनना मुश्किल था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान को ओपनर चुना गया है. ऐसे में रोहित की जगह नहीं बन पाई.
टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी शामिल
ऐसे में ICC ने इस टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर को बनाया है. न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने न सिर्फ अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया बल्कि टूर्नामेंट में 9 विकेट भी लिए और इस रेस में चौथे नंबर पर थे. जहां तक बाकी खिलाड़ियों की बात है तो इसमें टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. टॉप-मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की जान रहे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना गया है. वहीं बॉलिंग में कमाल करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और पेसर मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है. वहीं अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया है.
चैंपियंस ट्रॉफीः टीम ऑफ द टूर्नामेंट
मिचेल सैंटनर (कप्तान), रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मैट हैनरी, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)