ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क

0
ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क

आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर गिरी (फोटो- PTI)
भारतीय महिला टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने हाल ही में आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम किया था. हालांकि डेढ़ महीने के अंदर ही वो पहले स्थान की जगह दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी जिसको इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था. इस वनडे सीरीज में स्मृति ने तीन मैच में 115 रन बनाए थे. अब आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में वो दूसरे स्थान पर आ चुकी है. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड की कप्तान अपनी जगह बना चुकी है. वो 2 साल के बाद पहले पायदान पर पहुंची है.
नैट सिवर ब्रंट टॉप पर पहुंची
इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने स्मृति मंधाना को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 53 के औसत से 160 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. उनका बेस्ट स्कोर 98 रन का था. सिवर ब्रंट ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. इंग्लिश कप्तान के 731 पॉइंट हैं जबकि स्मृति मंधाना के 728 पॉइंट हैं. बता दें, इससे पहले सिवर ब्रंट जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच और जून से दिसंबर 2024 के बीच टॉप पर थीं.

लेटेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की रैंकिंग भी बेहतर हुई है. हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैच में 42 के औसत से 126 रन बनाए थे और वो अब 21वें पायदान से 11वें स्थान पर पहुंच चुकी हैं जबकि जेमिमा 13वीं रैंकिंग पर पहुंच चुकी हैं.
गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है सोफी
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने भी इस वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन मैच में 5 विकेट झटके थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं. तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट हैं जबकि भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चौथा स्थान रिटेन कर लिया हैं.
वनडे सीरीज की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच को भारत ने चार विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को इंग्लैंड महिला टीम ने जीता था. तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 13 रन से हराया था और इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने तीन मैच की टी20 सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क