ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क

0
ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क

शोएब अख्तर का अजीबोगरीब बयान. (फोटो- Clive Rose/Getty Images)
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अभी तक के सबसे तेज गेंदबाज हैं. वह अपने खेल के समय में अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते थे, जिसके आगे बडे़-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप हो जाते थे. वहीं, अब अख्तर अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक दावा किया है. उनका कहना है कि अगर वह चाहे तो 6 महीने में उनका सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड टूट सकता है. इसके अलावा उन्होंने आईसीसी को उनके पांव धोकर पीने की बात भी कही है.
शोएब अख्तर का अजीबोगरीब बयान
दरअसल, शोएब अख्तर हाल ही में टीएनकेएस पॉडकास्ट में नजर आए थे. इस यूट्यूब शो पर जब शोएब अख्तर से पूछा गया कि क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई उनका सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए अख्तर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है. अगर मैं दुनियाभर में गेंदबाज इकट्ठा करूं तो मेरे ख्याल में 6 महीने के अंदर ये रिकॉर्ड टूट सकता है. अगर मैं दुनियाभर से दो-तीन हजार खिलाड़ी इकट्ठा करने में कामयाब हो जाऊं तो मैं अपना रिकॉर्ड तुड़वा दूंगा. युवा खिलाड़ी 160-170 तक भी गेंदबाजी कर सकते हैं. अगर कुछ भी नहीं हुआ ना तो मैं आपको 150, 140 और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज की बड़ी तादाद में दे दूंगा. तब भारत-पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश उन्हें मौका दें या ना दें, उनकी मर्जी है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खिलाड़ी को खिलाने के लिए पोल कराऊंगा. लोग वोट करेंगे और बताएंगे कि किसे खिलाना है और किसे नहीं. मैं वाकई चाहता हूं कि कोई आए और मेरा रिकॉर्ड तोड़े. एक ही बॉल फेंकनी है. अगर 150 किलोमीटर की गति से फेंक वाले गेंदबाज बड़ी तादाद में दुनिया को मिल गए तो फिर आईसीसी को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए.’
सालों से नहीं टूटा अख्तर का रिकॉर्ड
शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये क्रिकेट के इतिहास में अभी तक की सबसे तेज गेंद थी. यानी पिछले 21 साल से कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है. अख्तर अपनी रफ्तार की वजह से ही एक सफल गेंदबाज बने थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए 224 मैचों में 444 विकेट चटकाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क