टी20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिच पर आया ICC का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा क… – भारत संपर्क

0
टी20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिच पर आया ICC का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा क… – भारत संपर्क

टी20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिच पर आया बड़ा फैसला! (PC-PTI)
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को बेहद ही रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया था. फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी. हालांकि अब इस टूर्नामेंट के खत्म होने के तकरीबन 2 महीने बाद आईसीसी ने इसमें इस्तेमाल हुई पिच की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने 6 पिच की रेटिंग जारी की है जिसमें से 2 पिच को उसने अच्छा बताया है वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में इस्तेमाल हुई पिच को उसने बेहद अच्छी रेटिंग दी है. लेकिन यहां बड़ी खबर ये है कि आईसीसी ने तीन मैचों की पिच पर नाखुशी जताई है.
इन तीन पिच पर सवाल
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 3 जून को हुए मुकाबले में इस्तेमाल हुई पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक करार दिया है. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद 5 जून को आयरलैंड और भारत के बीच हुए मुकाबले में इस्तेमाल हुई पिच को भी आईसीसी ने असंतोषजनक करार दिया है. यहां आयरलैंड की टीम 97 पर ढेर हो गई थी और बड़ी बात ये है कि बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को भी चोट लगी थी. ये दोनों ही मुकाबले न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में हुए थे. हालांकि आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल हुई पिच को सही करार दिया है.
सेमीफाइनल की पिच भी खराब!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इस्तेमाल हुई पिच पर भी आईसीसी ने नाखुशी जताई है. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस नॉक आउट मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को खासी दिक्कत पेश आई थी. अफगानी टीम तो पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 56 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य एक विकेट खोकर हासिल किया था लेकिन उसके बल्लेबाजों को भी शॉट्स खेलने में दिक्कत पेश आई थी. यही वजह है कि त्रिनिडाड-टोबैगो में खेले गए इस मुकाबले की पिच को भी आईसीसी ने असंतोषजनक करार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क