चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच होगा या नहीं, इस तारीख को ICC की बड़ी मी… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट. (Photo- Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)Image Credit source: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर चुकी है. वहीं, पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर नहीं करवाना चाहता है, जिसके चलते आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल का भी ऐलान नहीं किया है. ऐसे में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी जल्द ही एक बोर्ड बैठक आयोजित करने जा रहा है. इसके बाद ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.
ICC की मीटिंग में लिया जाएगा आखिरी फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी 26 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चा करने के लिए एक मीटिंग आयोजित करने वाला है. ये एक वर्चुअल मीटिंग होगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सहित सभी बोर्ड सदस्य शामिल रहेंगे. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप स्टेज फिक्स्चर और भारत-पाकिस्तान मैच पर चर्चा होगी. इस मीटिंग के बाद ही तय होगा कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा या नहीं. अगर हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाता है तो पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं.
इसे पहले खबर सामने आई थी कि आईसीसी के अधिकारी बैक-चैनल बातचीत के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की दिशा में काम करने का आग्रह करने की कोशिश कर रहे हैं. यानी आईसीसी के अधिकारी पीसीबी को इस बात के लिए मना रहे हैं कि वह हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट को करवाने के लिए मान जाएं. इसके अलावा आईसीसी ये भी समझा रहा है कि हाइब्रिड मॉडल टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छा तरीका क्यों है और भारतीय क्रिकेट टीम के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता है. ऐसे में इस मीटिंग में भी पीसीबी के आगे हाइब्रिड मॉडल की बात रखी जा सकती है.
लाहौर में रखे गए हैं भारत के मैच
पाकिस्तान में अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसके लिए 3 वेन्यू चुने गए हैं. पीसीबी ने कुछ महीने पहले इसका ड्राफ्ट शेड्यूल जारी किया था जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबलों को लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. ऐसे में अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होता है तो शेड्यूल में काफी बदलाव किए जाएंगे. माना जा रहा है कि टीम इंडिया के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे. इसके अलावा, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी पाकिस्तान के बाहर हो सकते हैं.