पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के शेड्यूल का ऐलान (फोटो-आईसीसी)
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ और अब अगले महीने ये मुल्क एक और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है. आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 14 मार्च को जारी हुए इस शेड्यूल के मुताबिक ये टूर्नामेंट लाहौर के दो मैदानों पर खेला जाएगा. पहला मैच 9 अप्रैल को होगा और फाइनल 19 अप्रैल को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से दो टीमों को भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मुख्य आयोजन के लिए क्वालीफाई करना होगा. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत पहले ही ICC महिला चैंपियनशिप (2022-25) में टॉप 6 में जगह बनाकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
कौन-कौन खेलेगा क्वालीफायर?
महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर में चार पूर्ण सदस्य देश बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज एसोसिएट देशों स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. ये टूर्नामेंट 15 मैचों का होगा. बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ICC महिला चैंपियनशिप में सातवें से दसवें स्थान पर रहने के कारण क्वालीफायर में पहुंचे हैं. वहीं, थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने 28 अक्टूबर 2024 तक की ICC महिला ODI टीम रैंकिंग में अगले दो सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है.
West Indies and Pakistan will be among the six sides who will give it their all next month to secure the two remaining spots in the Women’s @cricketworldcup 2025 🏏
Schedule 📝 ⬇️
— ICC (@ICC) March 14, 2025
ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का शेड्यूल
9 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड गद्दाफी स्टेडियम (दिन) और वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड LCCA (दिन)
10 अप्रैल: थाईलैंड बनाम बांग्लादेश LCCA (दिन)
11 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड LCCA (दिन) और आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज गद्दाफी स्टेडियम (दिन)
13 अप्रैल: स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड LCCA (दिन) और बांग्लादेश बनाम आयरलैंड गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
14 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
15 अप्रैल: थाईलैंड बनाम आयरलैंड LCCA (दिन) और स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
17 अप्रैल: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज LCCA (दिन) और पाकिस्तान बनाम थाईलैंड गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
18 अप्रैल: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
19 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश LCCA (दिन) और वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)