ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…

0
ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…
ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने किया टाॅप, यहां चेक करें पूरी टाॅपर्स लिस्ट

रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
Image Credit source: freepik

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICMAI CMA जून परीक्षा 2025 के फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इन परीक्षाओं में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. सीएमए इंटरमीडिएट में सूरत के सुजल प्रदीप सराफ ने टाॅप किया है. वहीं फाइनल कोर्स की परीक्षा में हंस अमरेश जैन टाॅपर बने हैं.

आईसीएमएआई ने बताया कि ग्रुप 1 में सीएमए इंटर परीक्षा में कुल 26,974 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,864 पास हुए हैं और रिजल्ट 10.62 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं इंटर ग्रुप 2 एग्जाम में शामिल 15,333 कैंडिडेट्स में से 4,664 सफल हुए हैं और रिजल्ट 30.42 फीसदी है.

दोनों ग्रुपों में कुल 9,998 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी, जिनमें से 864 किसी एक ग्रुप में पास हुए हैं, जबकि 1,375 दोनों ग्रुपों में सफल हुए हैं. सीएमए फाइनल परीक्षा के लिए, ग्रुप 3 में 10,503 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,701 पास हुए हैं. फाइनल ग्रुप 4 की परीक्षा में कुल 4,458 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,108 सफल हुए हैं.

ICMAI CMA Inter June 2025 Topper List: सीएमए इंटरमीडिएट टाॅपर्स लिस्ट

  1. सुजल प्रदीप सराफ- सूरत
  2. विनय करनानी- नोएडा
  3. गुरकीरत सिंह भंगू- भिलाई
  4. रेपका वेंकट नागा साई गणेश – गुंटूर
  5. सार्थक अग्रवाल – गुरुग्राम
  6. सचिन चौधरी – सूरत
  7. सुंथरी एम आर एस – तिरुनेलवेली
  8. देवीसेट्टी नागा साई लक्ष्मण – गुंटूर
  9. अलापति रूप नन्द श्रीनाथ – विजयवाड़ा
  10. ईश्वर देवांगन – रायपुर

ICMAI CMA Inter June 2025 Result Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ICMAI CMA Final June 2025 Topper List: सीएमए फाइनल टाॅपर्स लिस्ट

  1. हंस अमरेश जैन- सूरत
  2. चिराग कासट – मुंबई
  3. त्रिशिर गोयल- जयपुर
  4. प्रिया बब्बर – फरीदाबाद
  5. निखिल जैन- राजमुंदरी
  6. सौरव कुमार – सेरामपुर (पश्चिम बंगाल)
  7. कुंता हरि चरण रेड्डी – हैदराबाद
  8. स्वाति अग्रवाल – जयपुर
  9. पूजिता रेड्डी पी – बैंगलोर
  10. मूमल भगवान शेखावत – पालघर (महाराष्ट्र)

ICMAI CMA Final June 2025 Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर फाइनल कोर्स का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

8 जुलाई को घोषित किए गए सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट में रिया पोद्दार ने पहली रैंक, अक्षत अग्रवाल ने दूसरी रैंक, मोहित दास ने तीसरी रैंक , भाव्या अग्रवाल ने चौथी रैंक, पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी ने 5 वीं और मट्टुपल्ली गायत्री श्रव्या ने छठी रैंक प्राप्त की थी.

ये भी पढ़ें – नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क| ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…| स्वतंत्रता दिवस पर पहनें इस तरह के सूट-साड़ी, मिलेगा परफेक्ट लुक| अभिषेक गर्ग का निधन, आज अंबिकापुर में होगा अंतिम संस्कार – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क