वेस्ट बैंक में IDF का छापा, शरणार्थी शिविर में घुस कर दो लोगों को मारने का आरोप |… – भारत संपर्क

0
वेस्ट बैंक में IDF का छापा, शरणार्थी शिविर में घुस कर दो लोगों को मारने का आरोप |… – भारत संपर्क
वेस्ट बैंक में IDF का छापा, शरणार्थी शिविर में घुस कर दो लोगों को मारने का आरोप

किशोर पर चाकू मारने का आरोप. (सांकेतिक)

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली बलों ने रविवार को वेस्ट बैंक में स्थित एक शरणार्थी शिविर में छापे के दौरान दो फिलिस्तीनी पुरुषों को मार डाला. 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ती ही जा रही है. अब तक हजारों की तादाद में मासूम लोग अपनी जान गवा चुके है.

फिलिस्तीनी शरणार्थी पर हमला दो की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वेस्ट बैंक के उत्तर में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर में सेना की छापेमारी के दौरान इजरायल ने दो पुरुषों को गोली मार दीं. मृत घोषित किये गए पुरुषों की उम्र 19 और 36 साल बताई जा रहीं है. संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दीं कि तुल्कर्म शरणार्थी शिविर में तकरीबन 27,000 से अधिक फिलिस्तीनी शरणार्थी रहते हैं. 7 अक्टूबर को शुरू हुआ इन दोनों देशों के बीच की आग बढ़ती ही जा रहीं है. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने रविवार को इस घटना के बाद कहा कि हालात यहां बहुत नाजुक है और चेतावनी दीं कि अगर ऐसे ही हालात बनें रहे तो एक बड़े विस्फोट के करीब हम जा सकते है.

पांच लोग हुए घायल

फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के ने बताया कि इजरायली सैन्य ऑपरेशन में जहां दो लोगों की मौत हुई वहीं कम से कम पांच लोग घायल हो गए. इजरायली सेना ने कहा कि उसका बल शरणार्थी शिविर में उस “एक वॉनटिड सस्पेक्ट” को पकड़ने के लिए गए थे जो इजरायल पर हुए हमले में शामिल था. संदिग्ध के बारे में माना जाता है कि वो इजरायली सेना पर हमलों में शामिल था. संदिग्ध को इज़रायली सैनिकों ने गोलीबारी में मार गिराया. फिर “सशस्त्र आतंकवादियों ने इज़रायली सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और विस्फोटक उपकरण फेंके, जिन पर जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने गोलीबारी की”. सेना ने एक बयान में कहा, “आगबारी के दौरान, एक इज़राइल सीमा पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया” और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

कम से कम 398 फिलिस्तीनी मारे गए

7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हुए घातक हमले के बाद इज़राइली सेना ने वेस्ट बैंक में छापेमारी तेज कर दी है, जिसका उद्देश्य हमास जैसे फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों को खत्म करना है. वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 398 फिलिस्तीनी अब तक इन हमलों में मारे गए हैं. इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से, उसके सैनिकों ने वेस्ट बैंक में 3,100 से अधिक फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1,350 हमास के सदस्य शामिल है.

क्या है विवाद

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच यह विवाद 1967 के समय का है. दरअसल, इज़राइल ने 1967 में छह दिवसीय युद्ध के दौरान पूर्वी यरुशलम सहित वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था. जिसे बाद में उसने अपने कब्जे में ले लिया और गाजा पट्टी पर भी कब्जा कर लिया. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानी जाने वाली बस्तियों में लगभग 30 लाख फिलिस्तीनी लगभग 490,000 इजरायलियों के साथ इस क्षेत्र में रहते हैं. हालांकि, फिलिस्तीनी इस क्षेत्र को भविष्य में स्वतंत्र राज्य के रूप में देखना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क