‘मां को कुछ हुआ तो’… ग्वालियर में युवक ने 3 डॉक्टरों को दी धमकी, जारी किय… – भारत संपर्क

0
‘मां को कुछ हुआ तो’… ग्वालियर में युवक ने 3 डॉक्टरों को दी धमकी, जारी किय… – भारत संपर्क

डॉक्‍टरों को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
ग्वालियर में डॉक्टरों को धमकी देने वाले सनकी युवक जगदीश सिंह को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है. जगदीश सिंह पर आरोप है कि उसने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर्स को गोली मारने की धमकी दी थी और कलेक्टर के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश सिंह मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाले है. वह ग्वालियर के हजीरा इलाके में रह रहा है. सनकी युवक ने जगदीश सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये हजीरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स प्रशांत नायक और डॉ बिंदु सिंघल के साथ CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव को गोली मारने की धमकी दी थी.
पुलिस ने बताया कि युवक से धमकी मिलने के बाद मंगलवार 5 अक्टूबर को IMA के नेतृत्व में डॉक्टर्स का दल आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात करने पहुंचा और शिकायती आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश सिंह के धमकाने और अस्पताल में हंगामा करने से मरीज भीदहशत में है. डॉक्टरों ने बताया कि जगदीश सिंह की मां सियादुलारी का पिछले दिनों डेंगू का अस्पताल में इलाज चला था. इस दौरान जगदीश सिंह ने ठीक से इलाज भी नहीं करने दे रहा था. ऐसे में अब उसने डॉक्टरों को धमकाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सनकी युवक का सबसे पहले 50 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था,जिसके कुछ देर बाद उसका पूरा 2 मिनिट 29 सेकंड का वीडियो सामने आया. वीडियो में सनकी युवक जगदीश सिंह डॉक्टर्स के साथ ही ग्वालियर कलेक्टर के लिए अपशब्द कहता नजर आया. इसके अलावा उसने अस्पताल प्रबंधन पर उसकी माँ को षड्यंत्र पूर्वक मारने के प्रयास का गंभीर आरोप भी लगाया है. वीडियो में युवक कह रहा है कि मां को कुछ हुआ तो समझ लेना. सनकी युवक ने कहा कि वह घटना की शिकायत चीफ मिनिस्टर ऑफिस में दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले में चीफ सेकेट्री MP और स्वास्थ्य सचिव को फोन पर शिकायत दर्ज कराने का दावा भी किया.
सनकी युवक ने लगाया ये आरोप
जगदीश ने डॉ बिंदु सिंघल और डॉ प्रशांत नायक पर CM डॉ मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है. युवक जगदीश सिंह का आरोप है कि उसकी मां के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही की है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मां की डेंगू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस और चिकित्सकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क| परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…