हमला किया तो दोगुनी ताकत से देंगे जवाब, भारत में ईरान के राजदूत ने और क्या कहा? |… – भारत संपर्क

0
हमला किया तो दोगुनी ताकत से देंगे जवाब, भारत में ईरान के राजदूत ने और क्या कहा? |… – भारत संपर्क

दुनिया पहले ही दो युद्ध देख रहा है कि अब तीसरा युद्ध भी शुरू हो गया है. ईरान ने इजराइल पर देर रात हमला कर दिया. इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया कि ईरान ने 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं. लेकिन 99% हमले को नाकाम कर दिया गया. ईरानी हमले के बाद भारत में ईरान के राजदूत ने हमले पर टिप्पणी की है.

डॉ. इराज इलाही, ईरान के राजदूत ने कहा कि हमने इजराइल पर हमला इसलिए किया ताकी वह भारी जुर्माना भर सके. राजदूत का संकेत इजराइल द्वारा दमिश्क में किए गए हमले को लेकर था. उन्होंने कहा कि हमारे हमले के जवाब में अगर इजराइल कोई कार्रवाई करता है तो उसको भारी नुकसान झेलना पड़ा सकता है. ईरान अब इससे भी बड़ा हमला कर सकता है.

आग से न खेले इजराइल

ईरान अपनी संप्रभुता को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है. ईरान द्वारा दागी गई मिलाइलें इजराइल की जमीन तक पहुंची. राजदूत ने कहा कि ईरान और इजराइल के बीच इस संघर्ष में अमेरिका हस्तक्षेप न ही करे तो बेहतर होगा. अगर इजराइल कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो फिर ईरान इससे भी दोगुनी शक्ति से हमले करेगा. मैं इजराइल को चेतावनी देना चाहता हूं कि वो आग से न खेलें.

इजराइल को दी है धमकी

इससे पहले ईरान के मंत्री ने भी इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि हमारा अगला हमला पहले हमले से भी खतरनाक होगा. लेकिन इस हमले में दोगुनी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करेंगे. ईरानी सूत्रों से पता चला है कि इस बार इजराइली हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने इस बार 400 मिसाइलों को तैयार रखा है.

ईरान की धमकी के बाद इजराइल ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. इजराइल ने कहा है कि वह इस हमले का जवाब जरूर देगा. उनके इस जवाब के बाद ईरान हाई अलर्ट पर है. ईरान का मानना है कि इजराइल जल्द ही बड़े हमले कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क