अगर चीन ने ताइवान पर किया हमला तो ऐसे काउंटर करेगा अमेरिका, बना लिया खास प्लान | US… – भारत संपर्क

0
अगर चीन ने ताइवान पर किया हमला तो ऐसे काउंटर करेगा अमेरिका, बना लिया खास प्लान | US… – भारत संपर्क
अगर चीन ने ताइवान पर किया हमला तो ऐसे काउंटर करेगा अमेरिका, बना लिया खास प्लान

अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमांडर एडमिरल सैमुअल पापारो

ताइवान पर चीन के हमले के खिलाफ अमेरिका ने एक खास प्लान बनाया है, जिसका खुलासा अमेरिका के इंडो-पेसिफिक फ्लीट के कमांडर ने किया है. कमांडर सैमुअल पपारो ने दावा किया है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो वह उसके खिलाफ ऑपरेशन हेलस्केप के जरिए काउंटर करेगा. चीन से ताइवान के मुख्य भूभाग की दूरी है करीब 100 मील है. चीन जैसे ही हमले शुरू करेगा वैसे ही ताइवान स्ट्रेट में अमेरिका हजारों ड्रोन भेजेगा.

ये ड्रोन सतह पर, पानी के अंदर और आसमान में उड़ेंगे. ताइवान स्ट्रेट में अमेरिका के एक साथ भेजे हजारों ड्रोन चीन के वॉर शिप और फाइटर जेट को आगे बढ़ने से रोकेंगे. इसके पीछे अमेरिका का चीनी वॉरशिप और फाइटर जेट को बेदम करने का प्लान है, जिसके जरिए वह ड्रैगन की घेराबंदी करेगा. इस प्लान से ताइवान के तट तक चीन को पहुंचने से एक महीने तक रोका जा सकेगा.

इस प्लान से चीन को तब तक उलझाकर रखा जाएगा जब तक अमेरिकी मदद के लिए ताइवान के तट पर ना पहुंच जाए. ताइवान में अमेरिका और ताइवान ने मिलकर कमांड सेंटर बनाया है. ताइवान के चारों तरफ अमेरिकी बेस हैं, उसके गुआम आइलैंड, जापान और फिलीपींस के बड़े-बड़े बेस शामिल हैं. बताया गया है कि यूएस ने ये प्लान चीन के मिलिट्री ड्रिल के बाद बनाया है. चीन ने मिलिट्री ड्रिल के दौरान ताइवान की घेराबंदी की थी.

ड्रोन पर अमेरिका करेगा बड़ा इंवेस्टमेंट!

अमेरिका को इस प्लान पर काम करने के लिए सस्ते और भरोसेमंद ड्रोन की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए उसे भारी निवेश करना होगा. इसके लिए वह अपनी रेप्लिकेटर इनीशिएटिव के साथ काम कर रहा है. बीते साल, रक्षा विभाग ने आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो हजारों ऑटोनोमस सिस्टम को मैदान में उतारने की एक लॉन्ग टर्म योजना है. हालांकि इस प्लान पर प्रोग्रेस अपेक्षाकृत कम ही दिखाई दी है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव के संकेत मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क