आईफोन स्लो चार्ज होता है तो फॉलो करें ये ट्रिक, चीते की रफ्तार से होगा चार्ज – भारत संपर्क

0
आईफोन स्लो चार्ज होता है तो फॉलो करें ये ट्रिक, चीते की रफ्तार से होगा चार्ज – भारत संपर्क
आईफोन स्लो चार्ज होता है तो फॉलो करें ये ट्रिक, चीते की रफ्तार से होगा चार्ज

iPhone Slow Charging Issue Fix

एक समय आता है जब आईफोन में स्लो चार्ज का इशू आने लगता है. कई बार ये प्रॉब्लम नए आईफोन में भी देखने को मिल जाती है. आखिर ऐसा क्यों होता है, क्यों आईफोन स्लो चार्ज होता है और इस परेशानी से कैसे निपटा जा सकता है. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें. इस आब आपका आईफोन जल्दी चार्ज होने लगेगा और बैटरी भी लंबी चेली. इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि फोन स्लो चार्ज होने के पीछे क्या वजह होती हैं.

चार्जिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  1. ओरिजनल चार्जर: सबसे जरूरी बात ये हैं कि आप आईफोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें. कुछ यूजर्स इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं और लंबे समय तक फोन को ऐसे ही चार्ज करते रहते हैं. इससे आईफोन की बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है.
  2. एयरप्लेन मोड: अगर आईफोन पुराना है तो कोशिश करें कि चार्जिंग के दौरान फोन को एयरप्लेन मोड पर रख कर चार्ज करें. इससे सभी नेटवर्क कनेक्शन बंद हो जाते हैं और बैटरी पर कम लोड पड़ता है. जब फोन में कुछ रनिंग नहीं होगा तो चार्जिंग स्पीड बढ़ सकती है.
  3. फास्ट चार्जिंग: आपको आईफोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर यूज करना चाहिए, पुराने iPhone 8 या उससे आगे के मॉडल्स को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. इसमें 18W या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाला चार्जर ले सकते हैं.
  4. बैकग्राउंड रनिंग ऐप: फोन को चार्जिंग के दौरान बिलकुल फ्री छोड़ देना चाहिए, उसमें कोई भी एप्लिकेशन रनिंग मोड पर ना छोड़ें नेट और वाईफाई ऑफ रखें. इसके अलावा गेम्स को बंद कर दें.
  5. ये भी पढ़ें

  6. मोबाइल हीटिंग: चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो रहा है तो चेक करें कि फोन के पीछे कवर में कुछ रखा तो नहीं है, अक्सर लोग उसमें पैसे-कार्ड वगैरह रखते हैं, इसके अलावा बैक कवर मोटा है तो उसे निकालकर चार्ज पर लगाएं. इससे फोन को प्रॉपर हवा भी मिल पाती है और उसका टेंपरेचर भी सही रहता है.
  7. कई लोग आईफोन तो नया ले लेते हैं लेकिन उसे पुराने चार्जर से ही चार्ज करते रहते हैं. ध्यान रखें कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स को डेडिकेटेड चार्जर से ही चार्ज करें.

अगर अब भी आपका आईफोन स्लो चार्ज हो रहा है तो एक बार अपने फोन को एपल के सर्विस सेंटर जरूर लेकर जाएं. इसके बाद आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …