जोड़ों के दर्द ने कर रखा है परेशान? तो ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान


जोड़ों का दर्द
जोड़ों के दर्द की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है. बढ़ती उम्र के साथ कई लोगों को जोड़ों में दर्द या इससे जुड़ी दूसरी दिक्कतें हो सकती हैं. हमारी खराब लाइफस्टाइल और खानपान से जुड़ी गलत आदतें भी जोड़ों को कमजोर करने काम करती हैं. वहीं, जिन लोगों के जोड़ों में परेशानी होती है- उनके लिए ट्रैवलिंग करना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है.
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे बोन डेंसिटी भी कम होने लगती है. ऐसे में हड्डियों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.अगर ट्रैवलिंग के दौरान आप भी जोड़ों के दर्द की समस्या की परेशानी से बचना चाहते हैं तो कुछ सिंपल टिप्स फॉलो कर सकते हैं. इससे आप ट्रैवलिंग को भी एंजॉय कर पाएंगे.
कंफर्टेबल फुटवियर
ट्रैवलिंग के दौरान सबसे अहम चीज है आपके पैरों का आराम. अगर आपके पास सही जूते नहीं हैं, तो आपके पैरों और घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, जिससे दर्द बढ़ सकता है. हल्के और कंफर्टेबल फुटवियर पहनें, जो आपके पैरों को सपोर्ट करें.
नियमित रूप से स्ट्रेचिंग करें
लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठना जोड़ो में अकड़न और दर्द को बढ़ा सकता है. इसलिए ट्रेवलिंग के दौरान नियमित रूप से हल्की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें. यह आपके जोड़ों के लिए फायदेमंद रहेगा और रक्त संचार को बेहतर बनाएगा.
हाइड्रेटेड रहें
खासकर जोड़ों के दर्द में पानी की कमी से शरीर में सूजन और दर्द बढ़ सकती है. यात्रा के दौरान पर्याप्त पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और सूजन कम होगी. हाइड्रेटेड रहने से जोड़ों की फ्लेक्सिबिलिटीभी बनी रहती है.
डाइट का रखें ध्यान
आपके खाने-पीने का असर भी जोड़ों पर पड़ता है. यात्रा के दौरान हल्का, संतुलित और पौष्टिक आहार लें. ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन डी और कैल्शियम से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करें. इसके अलावा, मसालेदार और भारी भोजन से बचें क्योंकि ये सूजन बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा. जोड़ों के दर्द से परेशान लोग नियमित रूप से और ट्रैवलिंग से पहले डॉक्टर से सलाह लें. वह किसी भी तरह की पेन किलर लेने की बजाय हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा बताई गई दवा को ही लें.