काव्या मारन की बात मान ली तो कई खिलाड़ियों का IPL करियर खत्म हो जाएगा ! | k… – भारत संपर्क

0
काव्या मारन की बात मान ली तो कई खिलाड़ियों का IPL करियर खत्म हो जाएगा ! | k… – भारत संपर्क

काव्या मारन ने ये क्या डिमांड रख दी? (PC-PTI)
मुंबई में आईपीएल टीमों के मालिकों की बैठक हुई जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा ये रहा कि आखिर हर टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी? कुछ टीम मालिकों ने कहा कि पूरी मेगा ऑक्शन होनी चाहिए वहीं कुछ टीम मालिक 4 से 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अड़ गए. इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए केकेआर के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया भी आपस में भिड़ गए. इसी बैठक में सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन ने भी अपनी बात सबके सामने रखी. काव्या मारन ने इस मीटिंग में एक ऐसी डिमांड कर दी है जिसके बाद कई खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म हो सकता है.
काव्या मारन की बड़ी डिमांड
काव्या मारन ने आईपीएल बैठक में कहा कि उन खिलाड़ियों पर तुरंत बैन लगा देना चाहिए जो आईपीएल ऑक्शन में बिक जाते हैं और उसके बाद कोई बहाना बनाकर खेलने नहीं आते. मारन ने कहा कि सिर्फ चोटिल खिलाड़ियों को ही ना खेलने की छूट मिलनी चाहिए. अगर उनके अलावा कोई और खिलाड़ी बहाना बनाता है तो उसे बैन कर देना चाहिए. बता दें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कई बार कोई ना कोई बहाना बनाकर आईपीएल में बिकने के बाद खेलने नहीं आते और उनका येफैसला टीमों का बैलेंस बिगाड़ देता है.
काव्या मारन की और मांग क्या हैं?
काव्या मारन ने आईपीएल बैठक में मांग रखी कि एक टीम को कम से कम 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार मिलना चाहिए. काव्या ने कहा कि इन 7 खिलाड़ियों में विदेशी, भारतीय इंटरनेशनल प्लेयर और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होने चाहिए. काव्या मारन ने आगे कहा कि टीमों को ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों के साथ रिटेंशन और राइट टू मैच का अधिकार मिलना चाहिए. काव्या मारन ने कहा कि एक टीम को बनाने में काफी वक्त लगता है. खासतौर पर युवा भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर करने में टाइम लगता है. ऐसे में अब अगर उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा तो फिर इससे टीम को नुकसान ही होगा.
काव्या मारन कुल मिलाकर मेगा ऑक्शन की बजाए मिनी ऑक्शन की ओर जोर देतीं नजर आईं. इसके साथ-साथ उन्होंने हर पांच साल में मेगा ऑक्शन की बात भी कही. अब देखना ये है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल क्या फैसला लेती है. ये बात तो तय है कि आईपीएल अधिकारियों का जो भी फैसला होगा उससे सभी टीमें तो बिल्कुल खुश नहीं होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क