बारिश में भीग जाए Laptop तो क्या करें? ये गलती लगा देगी हजारों की चपत – भारत संपर्क

0
बारिश में भीग जाए Laptop तो क्या करें? ये गलती लगा देगी हजारों की चपत – भारत संपर्क

मानसून का मौसम अच्छा होता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. जब बात लैपटॉप की हो, तो पानी की एक बूंद भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आपका लैपटॉप बारिश में भीग गया है या पानी पड़ गया है, तो घबराएं नहीं. लेकिन तुरंत सही कदम उठाएं. एक छोटी सी लापरवाही आपको हजारों रुपये की खर्च बढ़ा सकती है. यहां जानें कि आपको बारिश में भीग जाने के बाद लैपटॉप को कैसे संभालना चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

सबसे पहले, लैपटॉप को तुरंत बंद करें

अगर आपका लैपटॉप ऑन है और बारिश में भीग गया है तो सबसे पहले उसे तुरंत शटडाउन करें. बिजली चलने से अंदर पानी के साथ शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, जो मदरबोर्ड, स्क्रीन या बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है.

पावर सोर्स और एक्सेसरीज हटाएं

चार्जर, USB ड्राइव, हेडफोन या कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस अगर जुड़ा है, तो उसे तुरंत हटाएं. बैटरी अगर रिमूवेबल है तो उसे भी निकाल दें.

पानी सुखाने के लिए लैपटॉप सुखाएं

लैपटॉप को तौलिये या साफ सूती कपड़े से पोंछें. उसे उल्टा करके नीचे की ओर किसी फ्लैट जगह पर रखें ताकि अंदर का पानी बाहर निकले. कम से कम 24 से 48 घंटे तक उसे चालू न करें.

हेयर ड्रायर या हीटर से सुखाने की गलती न करें

बहुत से लोग लैपटॉप को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या गर्म हवा देने वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो एक बड़ी गलती है. इससे लैपटॉप के अंदर के सर्किट पिघल सकते हैं. नैचुरल हवा या कमरे का टेंपरेचर ही सबसे बेहतर तरीका है.

चावल या सिलिका जेल वाला तरीका अपनाएं

एक बड़ा प्लास्टिक बैग लें और उसमें लैपटॉप रखें. इसके साथ चावल या सिलिका जेल पैक रखें. ये नमी को सोखने में मदद करता है. इस सिचुएशन में लैपटॉप को कम से कम 48 घंटे रखें.

खुद खोलने की गलती न करें

अगर आप टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हैं तो लैपटॉप को खुद खोलने की कोशिश बिल्कुल न करें. इससे वारंटी भी खत्म हो सकती है और खराबी और बढ़ सकती है.

जल्द से जल्द सर्विस सेंटर ले जाएं

अगर ऊपर दिए गए सभी ट्रिक्स फॉलो करने के बाद भी लैपटॉप नहीं चल रहा है और अंदर कुछ जलने की बदबू आ रही है तो उसे तुरंत किसी ऑफिशियल सर्विस सेंटर या अच्छे टेक्निशियन के पास ले जाएं.

बारिश में ऐसे बचाएं लैपटॉप

मानसून में लैपटॉप को वॉटरप्रूफ बैग या स्लीव केस में रखें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट या बाइक से ट्रैवल करते समय एक प्लास्टिक कवर जरूर रखें. रेनकोट में लैपटॉप को सामने की ओर रखें ताकि पानी सीधे न पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क| लालू यादव Vs नीतीश कुमार… बिहार के जंगलराज में कौन किस पर भारी?| यूरोप से मिली भारत को गुड न्यूज, जो अमेरिका के साथ ना हुआ वो…- भारत संपर्क