मुसलमानों को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे, BJP सांसद के बयान पर…

0
मुसलमानों को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे, BJP सांसद के बयान पर…
मुसलमानों को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे, BJP सांसद के बयान पर बोले तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव.

बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि आज एक बीजेपी सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उसको सीएम नीतीश कुमार ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी.

सांप्रदायिकता के खिलाफ डटकर खड़ा रहूंगा

उन्होंने कहा कि इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आजादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा. इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की वह ईंट से ईंट बजा देंगे.

बिहार में दंगा भड़काने की कोशिश

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बड़ा दंगा भड़काने की कोशिश सीमांचल के इलाकों में की जा रही है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने भी जो बयान दिया है, मैं उसका कड़ा विरोध करता हूं.

दंगाइयों को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम

वहीं नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दंगाइयों को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में दंगा होता है, जिसकी कोशिश बीजेपी आरएसएस के लोग कर रहे हैं, तो उसके दोषी सिर्फ नीतीश कुमार होंगे. बता दें कि अररिया में गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क