सामंथा रूथ प्रभु की इन ड्रेस से लेंगी आइडिया तो क्रिसमस पार्टी में मिलेगा बेस्ट…
क्रिसमस पार्टी के लिए सामंथा के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का फिटेड स्ट्रेपी गाउन कैरी किया है, जिसमें ट्रेल अटैच्ड है. क्लाउडी स्किन मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा किया है.